x
टेक्नोलॉजीबिजनेस

WhatsApp करवा रहा है अपने यूजर्स को 255 रुपये का फायदा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आये दिन वाट्सऐप अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए समय-समय पर कई ऐसे फीचर्स लॉन्च करती रहती है, जो उनके लिए फायदे का सबब बने। वाट्सऐप अपने ग्राहकों के लिए कैशबैक का नया और लुभावना ऑफर लेकर आई है। इससे पहले गूगल पे और फोन पे भी ऐसा ही ऑफर लेकर आई थी, उसी तरह वाट्सऐप भी अब अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ही लुभावना तोहफा लेकर आई है।

बता दे की पिछले महीने, WhatsApp ने अपने UPI-आधारित पेमेंट सर्विस के लिए कैशबैक देना शुरू किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप यूजर्स को अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेजने पर 51 रुपये का गारंटीड कैशबैक दिया जा रहा है। यूजर्स पांच बार पेमेंट करने पर 51 रुपये के कैशबैक का लाभ उठा सकते है यानी की यूजर्स को 255 रुपये का फायदा होगा। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने रूपए भेजने पर 51 रूपए मिलेगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक रूपए भेजने पर 51 रूपए मिलने की पूरी संभावना है। यह पैसा आपके यूपीआई अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। लेकिन वाट्सऐप यह लुभावना ऑफर अपने वीटा यूजर्स को दे रहा है। अन्य यूजर को इसका फायदा नहीं मिलेगा।

बता दें कि ये फीचर चैट लिस्ट के ऊपर एक बैनर है जो यूजर्स को ऑफ़र के बारे में बताता है। WhatsApp बीटा के लिए एनरोल करने के लिए, Google Play खोलें और WhatsApp सर्च करें > ‘बीटा टेस्टर बनें’ पैनल तक नीचे स्क्रॉल करें > उस बटन पर टैप करें जिसमें लिखा है ‘I’m in’ > ‘Join’ चुनें > इसके बाद आपको कुछ घंटों में बीटा यूजर बनने के लिए एक अपडेट प्राप्त होगा।

यह ऑफर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, इसलिए उम्मीद है कि इसे जल्द ही पब्लिक यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। ऐसा लग रहा है कि WhatsApp यूजर्स को इस तरह के कैशबैक के साथ अपनी सर्विस का उपयोग करने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहा है। इसी तरह की योजना Google द्वारा अपनाई गई थी जब उसने अपना डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म तेज़ लॉन्च किया था, जिसे अब Google Pay में बदल दिया गया है। हालही में WhatsApp ने चैट बार में एक पेमेंट बटन भी जोड़ा है। यह बटन उपयोगकर्ताओं को सीधे चैट बार से पैसे भेजने में सक्षम बनाता है। पहले, पेमेंट भेजने के लिए यूजर्स को चैट एक्शन शीट खोलनी पड़ती थी। प्लेटफ़ॉर्म ने एक ऐसी सुविधा भी जोड़ी है जो ग्राहकों को पैसे भेजते समय पेमेंट पेज से जोड़ने की अनुमति देती है।

अभी कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि वाट्सएप अपने ग्राहकों को 10 रूपए का कैश बैक देने जा रहा है।आमतौर पर इस तरह की कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए इस तरह के लुभालने कृत्य करती रहती है। यह देखा गया है कि इस तरह के आकर्षक कदम कंपनियां तब उठातीं है, जब उनकी प्रतिस्पर्धी कंपनियां भी इस तरह के कदम ग्राहकों को आकृष्ट करने के लिए उठाती हैं। अब ऐसे में वाट्सएप के इस लुभावने ऑफर के प्रति ग्राहकों की क्या प्रतिक्रिया रहती है।

Back to top button