x
बिजनेस

Kia Carens का CNG वेरिएंट भारत में जल्द होगा लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – किआ इंडिया की किफायती 7-सीटर कारेंस भारत में लॉन्च करके MPV सेगमेंट में बड़ा मुकाबला शुरू कर दिया है, पहले इस सेगमेंट पर Maruti Suzuki का दबदबा था. किआ कारेंस (Kia Carens) मार्केट में ही ग्राहकों की नजरों में चढ़ गई है और अब कंपनी इस कार का CNG वेरिएंट पेश करने की तैयारियां कर रही है.

कुछ दिन पहले ही किआ सॉनेट 1.0 टर्बो CNG वेरिएंट कंपनी के अनंतपुर प्लांट के पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इस बार हालिया लॉन्च Kia Carens का CNG वर्जन ऑनलाइन नजर आया है. कारेंस CNG का टेस्ट मॉडल 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ नजर आया है. बता दें कि किआ कारेंस का सीएनजी विकल्प बहुत किफायती होगा और इसका माइलेज करीब 27 किमी/किग्रा हो सकता है.

इस बात की जानकारी अबतक नहीं मिली है कि MPV के 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, नेचुरली ऐस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल को भी CNG विकल्प दिया जाएगा या नहीं. रिपोर्ट्स में सामने आया है कि किआ इंडिया सॉनेट CNG से पहले भारत में कारेंस के टर्बो वेरिएंट को CNG अवतार में पेश करेगी जिससे ये देश की पहली टर्बो CNG कार बन जाएगी. टेस्ट मॉडल में लगा CNG टैंक साफ नजर आ रहा है और कंपनी इस 7-सीटर MPV के CNG वेरिएंट को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च कर सकती है. हो सकता है कि किआ टर्बो पेट्रोल इंजन वाले वेरिएंट को CNG में बदलने का आंकलन कर रही है, क्योंकि 6 और 7 सवारियों के हिसाब से 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन कुछ कम दमदार साबित हो सकता है.

साउथ कोरिया की कार निर्माता का ये भारत में चौथ प्रोडक्ट है जिसके साथ पूरी तरह एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल, 10.25-इंच टचस्क्रीन के साथ किआ कनेक्ट नाम की कनेक्टेड कार तकनीक, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस और बैक्टीरिया प्रोटेक्शन और सनरूफ जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के मामले में भी कैरेंस को दमदार बनाया गया है और इस MPV के साथ 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

किआ कैरेंस के साथ स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन विकल्प दिए गए हैं.

Back to top button