x
बिजनेस

Tata Group के इस शेयर ने दिया तगड़ा रिटर्न


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) को लेकर बड़ा अपडेट आया है. महाराष्‍ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) से कंपनी को टैरिफ बढ़ाने की मंजूरी मिली. इस खबर का कंपनी के शेयर पर तगड़ा असर देखने को मिला. टाटा पावर का शेयर 7.64 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ नए हाई पर बंद हुआ. शेयर बीते एक साल में 100 फीसदी रिटर्न दे चुका है.

MERC के आदेश के अनुसार “वर्तमान टैरिफ बढ़ोतरी मुख्य रूप से इस तथ्य के कारण आवश्यक है कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एमटीआर ऑर्डर में निर्धारित टैरिफ पर रोक के कारण अंडर-रिकवरी हुई थी.” इससे पहले टाटा पावर ने ₹927 करोड़ बकाया वसूलने के लिए एवरेज प्राइस टैरिफ में लगभग 12 फीसदी संशोधन की मांग की थी.प्रस्तावित बढ़ोतरी ने 100 यूनिट से कम बिजली का इस्तेमाल करने वाले कंज्यूमर के लिए कीमत ₹1.65 की पिछली कीमत से बढ़ाकर ₹4.96 प्रति kWh कर दी है. दूसरी ओर कंपनी ने 500 और उससे अधिक यूनिट वाले कस्टमर्स के लिए मौजूदा ₹8.35 प्रति kWh से घटाकर ₹7.94 करने का प्रस्ताव दिया था.

टाटा पावर को टैरिफ बढ़ाने की मंजूरी का पॉजिटिव असर स्‍टॉक्‍स के मूवमेंट पर देखने को मिला. कारोबार के आखिर में स्‍टॉक ने 7.64 फीसदी की तेजी के साथ 424 पर बंद हुआ. इंट्राडे के दौरान स्‍टॉक ने 433.20 का हाई बनाया. जोकि 52 वीक का नया हाई भी है. शेयर का 52 वीक लो 396 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.36 लाख करोड़ रुपये रहा. टाटा पावर के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर 100 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. जबकि 6 महीने में इस शेयर में निवेशकों को 60 फीसदी और 3 महीने में 30 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है.

दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में साल दर साल 2.28 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. कंपनी ने दिसंबर में 1,076.12 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी की मुनाफा 1,052.14 करोड़ रुपये था. कंपनी की आय की बात करें तो दिसंबर तिमाही में यह 3.69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14,651 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इस तिमाही में 14,129.12 करोड़ रुपये था.

Back to top button