x
कोरोनाभारत

देश में पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 14,313 नए मामले


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना वायरस को अब दो साल ख़त्म होने वाले है। हाल के समय में कोरोना वायरस के कारण भारत में भी मौतों में इजाफा देखा जा रहा है। त्योहारों के मौसम में संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,313 नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक देश में COVID19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,61,555 हो गए है। 549 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में देश में महामारी के चलते हुईं। पिछले 24 घंटों में 13,543 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए। कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,36,41,175 हो गई है। भारत का COVID19 टीकाकरण कवरेज 105.43 करोड़ से अधिक है। पिछले 24 घंटों में 56.91 लाख से अधिक वैक्सीन डोज दी गई। केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,722 मामले सामने आए और 86 मौतें हुईं। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही।

देश में एक्टिव केस कुल कोरोना के मरीजों के मुकाबले एक फीसदी से भी कम रह गए है। वास्तव में देखें तो यह महज 0.47 फीसदी रह गए है। देश में एक्टिव केस यानी कोरोना के सक्रिय मरीजों की तादाद 1,61,55 रह गई है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.18 फीसदी है, जो लगातार 36 दिनों से दो फीसदी से भी कम है। डेली पॉजिटिविटी रेट 1.22 फीसदी है, जो 26 दिनों से दो फीसदी से कम है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीनेशन 56.19 लाख से ज्यादा रहा है। देश में कुल कोरोना वैक्सीनेशन की तादाद 105.43 करोड़ तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार 35वें दिन 30,000 से कम और लगातार 124वें दिन 50,000 से कम है।

Back to top button