x
खेलभारत

Sushil Kumar Murder Case : पुलिस पूछताछ के दौरान कई बार फूट-फूटकर रोए सुशील कुमार, जानिए क्या कहा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सुशील को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया। उसे स्कूटी के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, उसने स्कूटी एक लड़की से मांगी थी और बाद में उसी स्कूटी के साथ दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया।

ओलंपियन पहलवान सुशील ने 19 दिनों की फरारी में 19 ठिकाने बदले। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदलता रहा। दिल्ली से फरार होने के बाद सुशील यूपी होते हुए सीधे उत्तराखंड गया, जहां से वह हरियाणा, पंजाब, फिर हरियाणा और आखिर में वापस दिल्ली आया। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने इन पांच प्रदेशों में 19 जगहों पर अपने जानकारों की मदद से शरण ली थी।

अब सुशील कुमार और उनके साथी अजय बक्‍करवाला से दिल्‍ली के मॉडल टाउन थाने में क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है। जबकि दोनों से सागर हत्‍याकांड को लेकर पुलिस ने करीब पांच घंटे सवाल जवाब किए। इस दौरान कई बार पहलवान सुशील कुमार फूट फूटकर रोने लगे और उन्‍होंने खाना भी नहीं खाया। हालांकि अजय बक्‍करवाला थाने में शांत बैठा रहा और खाना भी खाया। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त शिबेश सिंह और पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज इस केस को देख रहे हैं।

सुशील कुमार मॉडल टाउन थाने पहुंचते ही कुर्सी तलाशने लगे, लेकिन पुलिस अधिकारी ने उन्‍हें और उनके साथी अजय को लॉकअप में बंद करने को कह दिया। सुशील लॉक अप में सिर झुकाए फर्श पर बैठने के साथ फूट-फूट कर रोने लगे। बाद में जांच अधिकारी के कमरे में बैठाया गया और फिर पूछताछ का दौर शुरू हुआ। सुशील ने पूरी रात जागकर बिताई। पूछताछ में सुशील कुमार ने बताया कि वह सागर को सिर्फ डराना चाहता था, इसलिए पिटाई की थी। यही नहीं, हथियार भी इसीलिए लाए गए थे और इस पूरी घटना का वीडियो खौफ पैदा करने के लिए बनवाया गया था। हालांकि सागर का मारने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन जब उसकी मौत की सूचना मिली तो मैं भाग गया और इधर उधर 18 दिन तक गायब रहा। इसके बाद दिल्‍ली लौटा।

Back to top button