x
भारतरूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia Ukraine : राष्ट्रपति पुतिन से आज रात बात कर सकते हैं PM मोदी : सूत्र


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस-यूक्रेन के बीच तेज होती जंग के बीच बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात कर सकते हैं। बता दें कि, यूक्रेन में करीब 18,000 भारतीय फंसे हैं। इससे पहले भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने कहा कि पीएम मोदी यदि पुतिन से बात करते हैं तो हमें उम्‍मीद है कि वे जवाब देंगे। इगोर पोलिखा ने कहा, ‘हम भारत से समर्थन देने का आग्रह करते हैं। मोदी दुनिया के सबसे शक्तिशाली और सम्‍मानित नेता हैं और आपके रूस के साथ विशेष सामरिक रिश्‍ते हैं।’

इसी बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन संकट को लेकर अब पीएम नरेंद्र मोदी एक हाई लेवल बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि यूपी से लौटने के बाद पीएम मोदी ने यह बैठक कर रहे हैं. ऐसे में यूक्रेन संकट को लेकर सूत्रों का कहना है कि आज गुरुवार रात को पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. वहीं इससे पहले रक्षा मंत्री ने हालातों को लेकर आश्वाशन देते हुए कहा है कि यूक्रेन में मौजूद भारतीयों को जल्द से जल्द और सुरक्षित निकाला जाएगा.

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि हालांकि यूक्रेन के हालात गंभीर है. लेकिन भारत चाहता है कि शांति कायम रहनी चाहिए और बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए. यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों से शांति बनाए रखने और सुरक्षित रहने की सलाह दी है। इस सिलसिले में दूतावास की ओर से आज भी एक परामर्श जारी किया गया है। महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक और उत्तराखंड सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरकार से यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Back to top button