Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ये क्या! KGF Chapter 2 का नया पोस्टर लीक

मुंबई – कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगातार अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव किया जा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से सिनामाघर बंद हैं, शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी रुका हुआ है। इस कारण फिल्म निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज डेट टालने को मजबूर हैं। इसी के चलते कन्नड़ स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) की रिलीज डेट में भी लगातार बदलाव किए जाने की बात सामने आ रही है।

इसी बीच फिल्म का एक पोस्टर भी लीक हो गया है। ‘केजीएफ 2’ (KGF Chapter 2) का पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर में फिल्म के लीड हीरो और कन्नड़ स्टार यश यानी रॉकी धमाकेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में उनका रौब साफ नजर आ रहा है। पोस्टर में यश के सामने आग जलती नजर आ रही है और वो ब्लैक कोट-पैंट पहनकर कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। फैंस लगातार ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि ये फिल्म का नया पोस्टर है।

माना जा रहा है कि फिल्म के मेकर्स इस साल 2021 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) को दिवाली पर रिलीज कर सकते हैं। ऐसा करने से फिल्म को एक लंबा वीकेंड मिलेगा, जिससे कमाई पर असर नहीं पड़ेगा।

Back to top button