Close
भारतरूस यूक्रेन युद्ध

17 हजार भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन, कल तक जाएंगी 15 फ्लाइट

नई दिल्ली – यूक्रेन के खारकीव में हालात बेहद ख़राब है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने यहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी है. इसमें सभी भारतीय नागरिकों को तत्‍काल प्रभाव से शहर छोड़ने की सलाह दी गई. एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे तक (शाम 6 बजे स्थानीय समय) खारकीव छोड़ दें. भारतीय दूतावास ने खारकीव में मौजूद भारतीयों से जितनी जल्दी हो सके, पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का की ओर जाने को कहा है. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज सातवां दिन है. राजधानी कीव और खारकीव पर रूस का हमला लगातार जारी है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, खारकीव से भारतीयों को भारत में लाया जा रहा है. बता दें कि 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें जाएंगी. वहां से लोगों का यहां लाया जाएगा. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने वाली फ्लाइट लेट हो गई है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के विमान से 200 लोगों को लाया जा रहा है. ये करीब रात 1:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

बता दें कि रूस यूक्रेन पर एयर स्ट्राइक की तैयारी में है. यूक्रेन के कई शहरों में हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी कीव और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में हवाई हमले का अलर्ट कर दिया गया है. इसी के साथ एयर सायरन भी बजने लगे हैं. इसके अलावा, सुमी, चरकासी और पोलटावा में भी एयर सायरन बजने की आवाज आई है. माना जा रहा है कि रूस किसी भी वक्त यहां पर हवाई हमला कर सकता है. यूक्रेन के सुरक्षा प्रमुखों ने बुधवार सुबह कहा कि रूसी पैराट्रूपर्स खारकीव में उतरे हैं. इन पैराट्रूपर्स की यूक्रेनी बलों के साथ भारी लड़ाई चल रही है. खारकिव के प्रांतीय गवर्नर ने कहा है कि यूक्रेन के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर में गोलाबारी में कम से कम 21 लोग मारे गए और 112 घायल हो गए.

Back to top button