x
लाइफस्टाइल

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए जरूर अपनाये आंवला और नीम से बने हेयर रिंस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – नीम का महत्‍व आयुर्वेद में बहुत है। यह स्किन के लिए तो अच्‍छा है ही, बालों की भी कई समस्‍याओं को दूर रख सकता है। प्राकृतिक सामग्री से बने हेयर रिंस आपके बालों को कई तरह की समस्याओं से बचाने और बालों को हेल्दी बनाए रखने में मददगार है।

बालों ((hair) की सबसे बड़ी समस्‍याओं में से एक है डैंड्रफ की समस्‍या। दरअसल जब बालों के स्‍कैल्‍प अत्‍यधिक तैलीय हो जाते है औेर स्किन की पपरियां बाहर आने लगती है तो इनकी वजह से बालों को बहुत अधिक नुकसान होता है। ये दिखने में भी अच्‍छे नहीं लगते और इनकी वजह से बालों की जड़ों में खुजली की समस्‍या भी हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए हम सभी तरह तरह के उपाय करते है। अगर आप भी इस समस्‍या से परेशान है तो डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप आंवला और नीम से बने हेयर रिंस का प्रयोग कर सकते है।

आंवला पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो आवश्यक विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट की उपस्थिति के कारण बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। आंवला क्षतिग्रस्त बालों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, बालों के झड़ने को रोकने और रूसी को दूर करने में मदद करता है। आंवला अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण परजीवी संक्रमण से भी बचाता है। पतले और रूखे बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप बालों को नियमित रूप से धोने से पहले आंवला हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है। आंवला तेल एक बेहतरीन कंडीशनर है और बालों को प्राकृतिक चमक देता है। नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते है, जो डैंड्रफ और स्कैल्प के संक्रमण के दुष्प्रभावों को कम करते है। ये एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई में समृद्ध है, और बालों के झड़ने और सुस्ती से लड़ने में मदद कर सकते है। नीम होम्योपैथी दवाओं में व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली जड़ी-बूटी है।

हेयर रिंस बनाने की सामग्री :
सूखे नीम के पत्ते – 3 से 4
आंवले का रस – 10 से 12 बूंद
पानी – 250 मिली

हेयर रिंस का इस्तेमाल कैसे करे :
अपने बालों को धोने के बाद, बालों को अपने स्कैल्प पर और अपने बालों की लंबाई पर लगाएं।
बेहतर अवशोषण के लिए इसे स्कैल्प में रगड़ें. इसे कंडीशनर की तरह 3 से 5 मिनट तक लगा रहने दें।
अब इसे हल्के गर्म पानी से धो लें।

Back to top button