Close
विश्व

पाकिस्तान में एक बार फिर हुआ बम ब्लास्ट,50 लोगो की हुई मोत

नई दिल्ली – धमाके को एक राजनीतिक रैली के आयोजन के दौरान अंजाम दिया गया। हमले के दौरान रैली चल रही थी, मंच पर नेता पूरे जोश के साथ भाषण देने में मशगूल थे और नीचे उनके कार्यकर्ता जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। तभी एक तेज आवाज के साथ कुछ फटने की आवाज आई और सेकेंड में घटनास्थल पर धूल और धुंध का गुबार खड़ा हो गया। जब ये धुंध छटी तो आसपास क्षत-विक्षत शव बिखरे पड़े मिले।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर इलाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) की बैठक हो रही थी। इस बैठक में शामिल होने के लिए कई कार्यकर्ता आए हुए थे। मंच से पार्टी के नेता का भाषण हो रहा था। इसी के साथ, भीड़ अपने नेता के जिंदाबाद के नारे लगा रही थी। जब कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा था, तब भीड़ अपने नेता के लिए जिंदाबाद के नारे लगा रही थी। ठीक उसी समय जोरदार धमाका हुआ और जिंदाबाद के नारे लगाने वाली भीड़ में से कई लोगोंकी मौत हो गई, नारों की जगह चीत्कार मच गई। धमाके के कारण अचानक धूल का गुबार उठा और जब धूल की धुंध छंटी, तो मौके पर बड़ी संख्या में लोगों के शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़े हुए थे। कई लोग जान बचाकर बदहवास इधर उधर भागने लगे। ब्लास्ट में घायल लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस धमाके में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है।

जिस सियासी दल की रैली को निशाना बनाया गया है, वह पाकिस्तान सरकार में साझीदार है। जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) सत्तारूढ़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिम मुवमेंट (पीडीएम) गठबंधन का एक अहम घटक दल है। 30 जुलाई को हुए इस हमले में पार्टी के एक सीनियर नेता मौलाना जिया उल्लाह खान समेत 45 कार्यकर्ता मारे गए। इसके अलावा हमले में करीब 200 कार्यकर्ता जख्मी भी हुए हैं, जिनमें से कईयों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पाक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Back to top button