x
विश्व

आंदमान और निकोबार द्वीप में डिगलीपुर से 225 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

अंडमान – अंडमान और निकोबार द्वीप में आज सुबह भूकंप (earthquake) आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी ने यह जानकादी दी है। इसके अनुसार सुबह आठ बजकर 58 मिनट पर डिगलीपुर के 225 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सेंटर ने बताया कि भूकंप की तीव्रता हालांकि ज्यादा नहीं थी। केवल हलके झटके महसूस हुए और इससे किसी तरह के जानमाल (No any loss) की क्षति नहीं हुई है।

फरवरी में द्वीप के कैंपबेल बे में भूकंप आया था

अंडमान और निकोबार द्वीप के कैंपबेल बे में पिछले महीने भी भूकंप आया था। इस भूकंप की तीव्रता भी अधिक नहीं थी। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी के मुताबिक उस समय रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी।

भूकंप आने पर ये बरतें सावधानी?

अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं।
घर के सभी बिजली स्विच को आफ कर दें।
घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठ जाएं व हाथ से सिर को ढक लें।
घर में हैं तो अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।

भूकंप आए तो क्या नहीं करना चाहिए?

अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें।
अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही सुरक्षित करने के प्रयास करें।
लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें।
अगर आप घर से बाहर हैं तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।

Back to top button