Close
बिजनेस

दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास क्रूज का मालिक है ये

नई दिल्ली – दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास क्रूज अपने सफर पर निकल चुका है। फ्लैगशिप क्रूज का उद्घाटन 13 जनवरी को वाराणसी से किया गया था और यह 51 दिनों में 39 यात्रियों के साथ बांग्लादेश होते हुए डिब्रूगढ़ (असम) पहुंचेगा।इस सफर के लिए 20-25 लाख रुपए खर्च किए हैं। इस आलीशान क्रूज को देखने के लिए लोगों की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है. रिपोर्ट बताती है कि मार्च 2024 तक क्रूज के टिकट पहले ही बिक चुके हैं। बुकिंग अप्रैल 2024 से पर्यटन के लिए उपलब्ध है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गंगा विलास क्रूज का मालिक कौन है?

एमवी गंगा विलास पोत 62 मीटर लंबा, 12 मीटर चौड़ा है और आराम से 1.4 मीटर के ड्राफ्ट के साथ चलता है।क्रूज में लोगों की सुविधा और उनकी जरूरतों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। भारत में इसका किराया 25,000 रुपये प्रतिदिन है, जबकि बांग्लादेश में किराया 50,000 रुपये प्रतिदिन है।

दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज के सीईओ और संस्थापक राज सिंह के स्वामित्व में है, जिसने क्रूज का निर्माण किया था। राज सिंह 15 साल से इस धंधे में हैं। अब तक उनकी कंपनी 9 लग्जरी क्रूज बना चुकी है। वह एक प्रसिद्ध संरक्षणवादी और वन्यजीव लेखक हैं।

Back to top button