x
बिजनेस

Gold Price : शादियों के सीजन में सोना हुआ सस्ता, जानें आज रेट्स


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – शादियों के सीजन में सोने की कीमत में एक बार फिर से गिरावट आई है। मंगलवार को सोने की कीमत में अप्रैल महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई और सोना लुढ़ककर एक बार फिर से 47 हजार प्रति 10 ग्राम के आंकड़ के करीब पहुंच गया। वहीं चांदी के लिए आज का दिन कुछ खास अच्छा नहीं रहा। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है।

सर्राफा बाजारों आज 24 कैरेट सोने का भाव 47000 के करीब पहुंच गया। आज सोने की कीमत में 418 रुपए की गिरावट आई है। वहीं चांदी की कीमत में 286 रुपए की मंदी देखने को मिला। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 47174 रुपए पर खुला। वेबसाइट पर जारी रेट के मुताबिक, 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 47592 रुपए से गिरकर 47174 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 46985 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 43211 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसके अलावा आज 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत गिरकर 35381 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत 68608 रुपए प्रति किलोग्राम पर बने हुए हैं।

केंद्र सरकार ने 1 जून से सोना खरीदने के नियमों में बदलाव किया है। 1 जून के बाद हॉलमार्क को जरूरी कर दिया है। 1 जून 2021 से बिना हॉलमार्क वाले गोल्ड ज्वैलरी को न बेचा जा सकेगा और न ही आप इसे खरीद सकेंगे।

Back to top button