Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF 2 में अधीरा से भिड़ने वाले लड़के की होगी सालार फिल्म में धांसू एंट्री

मुंबई – साउथ सुपरस्टार साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 बॉक्स ऑफिस पर मॉन्स्टर साबित हुआ है। KGF 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। दंगल, बाहुबली 2 और आरआरआर के बाद 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली यह चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

View this post on Instagram

A post shared by S A R A N (@_saranofficial)

फिल्म को कन्नड़, हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में डब किया गया था। फिल्म के पहले पार्ट को भी खूब सराहा गया था। KGF 2 में एक युवा लड़का याद होगा, जो ‘रॉकी भाई’ को अपना आदर्श मानता था। मां के इनकार करने के बावजूद वह पुल पर पहरे के लिए जाता है और वहां उसका ‘अधीरा’ से सामना होता है। 26 साल के सरन शक्ति ने यूं तो कई फिल्में कर ली है लेकिन ‘KGF’ उनके करियर के लिए खास बन गई थी। अब वे प्रशांत नील की अगली फिल्म सालार में नजर आएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by S A R A N (@_saranofficial)

सरन शक्ति ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने साल 2013 में ‘कडल’ फिल्म से डेब्यू किया था। उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर कई फिल्मों में काम किया। सरन को साल 2018 में आई ‘वादा चेन्नई’ से उन्हें खूब नाम मिला। प्रभास की खास फिल्म ‘सालार’ में भी सरन को खास किरदार दिया गया है।

Back to top button