Close
बिजनेस

Amul के बाद Mother Dairy ने अपने भाव में कि बढ़ोतरी

नई दिल्ली – दिल्ली-एनसीआर में दूध की सबसे ज्यादा सप्लाई करने वाली डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि हम केवल फुल क्रीम और गाय के दूध के वेरिएंट की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का संशोधन कर रहे हैं. मूल्य वृद्धि कल यानी 16 अक्तूबर, 2022 से प्रभावी होगी.

इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाली जीसीएमएमएफ ने अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) के एमडी आर एस सोढी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि अमूल गोल्ड और भैंस के दूध में प्रति लीटर 2 रुपये की वृद्धि की गई है. यह मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर देश के सभी बाजारों में की गई है. उन्होंने कहा कि वसा कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई गई हैं.

मदर डेयरी ने इस साल दूध के दाम तीसरी बार बढ़ाए हैं. मार्च में दिल्ली-एनसीआर में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी. इसके बाद अगस्त में भी इसी क्षेत्र में दाम 2रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे.

[category business]

Back to top button