x
बिजनेस

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड : सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः सोने की कीमत लगातार तेजी से बढ़ रही है। सोने की कीमत में 63000 रुपये के करीब पहुंच गई है। सोने की हाई वैल्यू के चलते अगर आप गोल्ड नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपको आज से अच्छा मौका मिल रहा है। 18 दिसंबर से सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में पैसा लगाने का मौका दे रही है। आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 की तीसरी सीरीज खुलने जा रही है। आप अगले पांच दिनों तक बाजार से सस्ता सोना खरीद सकते हैं। 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकते है। आज इस गोल्ड बॉन्ड में निवेश करें उससे पहले कुछ बातें जरूर जान लें।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार को गोल्ड बॉन्ड में निवेश की योजना है, जिसे आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है। आप 1 ग्राम से लेकर 4 किलो तक सोना खरीद सकते हैं। इस, बॉन्ड में निवेश का मतलब है कि आप 24 कैरेट गोल्ड में पैसा लगा रहे हैं। यहां निवेश करने पर आपको 2.50 फीसदी का सालाना ब्याज भी मिलता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत कोई भी इंडिविजुअल 1 ग्राम से लेकर अधिकतम 4 किलो तक सोना खरीद सकते हैं तो वहीं एक ट्रस्ट अधिकतम 20 किलो गोल्ड में निवेश कर सकती है।

सोमवार से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कर सकते हैं अप्लाई

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24) के सीरीज 3 का ऐलान कर दिया है, जिसमें निवेश करने के लिए आप सोमवार यानी 18 दिसंबर से अप्लाई कर सकते हैं. यह इश्यू 18 दिसंबर से पांच दिनों के लिए खुलेगा.

1 ग्राम गोल्ड की कीमत

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश एक सुरक्षित निवेश है। इसमें निवेश के लिए आपके पास पैन कार्ड, डीमैट अकाउंट होना चाहिए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज के लिए एक ग्राम सोने की कीमत 6199 रुपये तय किया है। यानी 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 61990 रुपये चुकाने होंगे। ये कीमत भाव बाजार कीमत से कम है। वहीं अगर आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन करते हैं और ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये का अतिरिक्त छूट मिलता है। यानी अगर आप ऑनलाइन तरीके से इस बॉन्ड के लिए आवेदन करते हैं और ऑनलाइन ही पेमेंट करते हैं तो आपको प्रति ग्राम के लिए 6149 रुपये चुकाना होगा।

यहां से खरीद सकते हैं सोना

एसजीबी यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप शेड्यूल कमर्शियल बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों, पेमेंट बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों और स्टॉक एक्सचेंजों – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड(NSE), बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) के माध्यम से खरीद सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं निवेश

आप ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरीकों से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। आप किसी भी बैंक ब्रांचेज, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई या एनएसई) और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL) में जाकर फॉर्म भरने के बाद सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। इस गोल्ड बॉन्ड में निवेश डबल मुनाफा है। आपको निवेश पर ब्याज के साथ-साथ अच्छा रिटर्न भी मिलता है। 8 साल की मैच्योरिटी वाले इन सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड क जब आप बेचते हैं तो आपको सोने के उस समय के रेट के हिसाब से रिटर्न मिलता है।

जानें कितना खरीद सकते हैं सोना?

केंद्रीय बैंक भारत सरकार की तरफ से बॉन्ड जारी करता है. ये निवासी व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार (HUF), ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और चैरिटेबल संस्थाओं को ही बेचे जा सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में कोई व्यक्ति, HUF 4 किलोग्राम तक अधिकतम निवेश कर सकता है. जबकि ट्रस्ट और दूसरी ही ऐसी संस्थाओं के लिए अधिकतम निवेश 20 किलोग्राम है.

एसजीबी का लॉक इन पीरियड 8 साल

आरबीआई ने कहा, ”एसजीबी का लॉक इन पीरियड 8 साल का है. जिसमें 5वें साल में इससे एग्जिट भी किया जा सकता है.. इस विकल्प का उपयोग उस तिथि पर किया जा सकता जिस पर ब्याज देय है.”बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेशकों को निवेश मूल्य पर सालाना 2.5 प्रतिशत ब्याज छमाही आधार पर दिया जाएगा. इसके बाद गोल्ड बॉन्ड की अगली सीरीज 12-16 फरवरी के लिए निर्धारित है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) सीरीज III की डिटेल्स

18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक एसजीबी स्कीम 2023-2024 सीरीज 3 खुली रहेगी. आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज III की कीमत 6199 रुपये प्रति ग्राम तय की है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 सीरीज III इस साल की आखिरी SGB स्कीम है.

इस बार का इश्यू प्राइस कितना है

रिजर्व बैंक गोल्ड स्कीम के लिए इश्यू प्राइस 6199 रुपये प्रति ग्राम की दर से तय हुआ है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऑनलाइन माध्यम से निवेश करने वालों को प्राइस में प्रति ग्राम 50 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. डिजिटल मोड से एसजीबी लेने पर 50 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से छूट हर बार मिलती है.

इस सोने पर मिलती है सरकारी गारंटी

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार की ओर से RBI द्वारा जारी किया जाता है, इसलिए इस पर सरकारी गारंटी होती है।सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज मिलता है। यह पैसा हर 6 महीने में निवेशकों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। इसमें ऑनलाइन निवेश करने पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट निवेशकों को दी जाती है।

24 कैरेट गोल्ड जितना शुद्ध, यहां से खरीद सकते हैं

फाइनेंशियल एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी बताते हैं कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 24 कैरेट के फिजिकल गोल्ड जितनी होती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आप बाजार से कम कीमत पर सोना खरीद सकते हैं।सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 8 साल के लिए होता है, जिसमें 5 साल से पहले रकम की निकासी नहीं कर सकते। ये बांड 2.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर प्रदान करते हैं।इसमें ब्याज में कोई कंपाउंडिंग नहीं होगी। ब्याज का भुगतान छमाही आधार पर किया जाएगा और अंतिम ब्याज आपको आपके मूलधन पर मैच्योरिटी के बाद मिलेगा। मैच्योरिटी पर बांड को सोने के मौजूदा बाजार मूल्य पर भुनाया जाता है।

बढ़ती महंगाई से राहत दिलाए, अंगद की तरह जमाए पांव

देश में जब महंगाई यानी मुद्रास्फीति बढ़ती है तो रुपए की कीमत गिर जाती है। मगर, एक सोना ही है, जो भारत समेत पूरी दुनिया में अंगद की तरह पैर टिकाकर खड़ा हो जाता है और लंबे समय में निवेश से यही सोना आपको महंगाई से बचाता है।

सोने पर मिलता है कर्ज या लोन

सोने पर आपको कर्ज या लोन मिल सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आपको जरूरत पड़ने पर कर्ज जुटाने में मददगार साबित हो सकता है।

सोना आपको दे फुलप्रूफ सुरक्षा

सोना निवेशकों को सुरक्षा प्रदान करता है। इसके अलावा, सोना खरीदना आसान है। चाहे वह सोना बिस्किट रूप में हो, गहने के रूप में हो या फिर डिजिटल रूप में हो या फिर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ही क्यों न हो। ये हैकिंग प्रूफ भी है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के गायब होने या चोरी होने का खतरा भी नहीं है।

युद्ध या संकट के हालात में आपको उबारे

जब दुनिया में कहीं भी भूराजनीतिक उथल-पुथल होती है तो हर चीज के शेयर आसमान से नीचे आ गिरते हैं। एक सोना ही है, जो युद्ध या संकट के हालात में भी बेहतर प्रदर्शन करता है, क्योंकि ऐसे समय में सोने की मांग ‘सुरक्षा’ के रूप में बढ़ जाती है।हाल में फिलस्तीन-इजराइल जंग और यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान सोने की कीमतों में तेजी इसका बेहतर उदाहरण है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की खास बातें

इस स्कीम के तहत आप सोने में कुल आठ साल के लिए निवेश कर सकते हैं इसमें पांच साल के बाद एग्जिट लेने का विकल्प भी मिलता है. SGB में निवेश करने पर आपको प्रति वर्ष 2.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ भी मिलता है. इस इंटरेस्ट का पेमेंट छमाही आधार पर होता है. सरकार ने पहली बार इस स्कीम को नवंबर 2015 में शुरू किया था.

जानें अगली किस्त कब खुलेगी

वित्त मंत्रालय ने कुछ समय पहले नोटिफिकेशन से बताया था कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की तीसरी किस्त 18 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच जबकि चौथी सीरीज 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 के बीच सब्सक्राइब कर पाएंगे. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली सीरीज IV फरवरी में 12-16 फरवरी 2024 के बीच खुलेगी. वहीं एसजीबी- सीरीज I और II इस साल 19-23 जून और 11-15 सितंबर के दौरान खुले थे.

Back to top button