Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सिर्फ होंठ ही नहीं मेरा और भी बहुत कुछ बड़ा हैं : नरगिस फखरी

मुंबई : फिल्म ‘रॉकस्टार’ ( Rockstar Movie ) से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) का शुरूआती करियर सफलताओं से भरा रहा। उनकी पहली ही फिल्म के बाद उनका नाम फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया। वहीं दूसरी तरफ फिल्म में नरगिस फाखरी की एक्टिंग को लोगों ने पसंद नहीं किया।

दर्शकों ने एक्ट्रेस की एक्टिंग पर तो कमेंट किए ही साथ ही उनके होंठों पर भी कई भद्दे कमेंट्स किए गए। इन बातों से कहीं ना कहीं नरगिस काफी दुखी भी हुईं, लेकिन बाद में उन्होंने ट्रोलर्स को ऐसा जवाब दिया था। जिसने सबकी बोलती बंद की कर दी थी।

साल 2021 में नरगिस फाखरी ने एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में बातचीत के दौरान नरगिस ने कहा कि “वो सच में नहीं जानती कि उन्हें इस बारें में क्या कहना चाहिए, लेकिन अगर उनकी ब्रेस्ट बड़ी होती तो लोग उस बारें में भी बात करते।”

एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए ये भी कहा कि “शायद लोगों ने बट पर ध्यान नहीं दिया। जिनका साइज काफी बड़ा है, शायद रॉकस्टार में पहने पाटियाला सूट्स में वो छुप गए।”

नरगिस ने कहा “उनके बट उनके होठों से काफी बड़े हैं। अगर उनका ध्यान उन पर जाता तो वो लोग केवल उनके बारें में ही बात करते। एक्ट्रेस ने आखिर में कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है इन सब बातों से।”

Koimoi रिपोर्ट्स के अनुसार नरगिस फाखरी ने बताया था कि उन्हें अपनी नाक को लेकर भी काफी चिंता रहती है। लोगों के कमेंट्स जान उन्होंने शुक्र मनाया था कि लोगों ने उनकी नाक के बारें में कुछ नहीं कहा।

Back to top button