Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

TMKOC – अगले हफ्ते तारक मेहता की टीम खेलेगी kbc का खेल

मुंबई – सोनी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के 1000 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. इस शो में लोग अपने ज्ञान के दम पर लाखों की राशि जीतकर जाते हैं. शो में हर हफ्ते शानदार शुक्रवार सेलिब्रेट किया जाता है जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स आते हैं और गेम खेलते हैं. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन सेलेब्स के साथ ढेर सारी मस्ती करते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

केबीसी 13 का एक प्रोमो शेयर किया है. जिसमें हॉटसीट पर जेठालाल और उनके बापूजी बैठे नजर आ रहे हैं. जेठालाल बिग बी से पूछते हैं कि बच्चन साहब आप तो कभी अभिषेक जी को डांटते नहीं होंगे. बिग बी इसके जवाब में कहते थे कि जब छोटे थे तब हमने कभी डांट दिया मगर अब बड़े हो गए हैं. जेठालाल कहते हैं कि आप तो प्यार से डांटते होंगे कि हम जरा क्रोधित हो गए हैं आप ऐसा मत कीजिए.

सोनी टीवी ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- सवाल और जवाब के बीच होंगे कई सारे मस्ती भरे पल और अनोखे किस्से. जब केबीसी के मंच पर आएगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम. वीडियो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम ऑडियन्स में बैठी नजर आ रही है.

Back to top button