Close
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

‘बिग बॉस के बाथरूम में नहीं होती प्राइवेसी,ईशा मालवीय ने खोले घर के राज

मुंबई – मशहूर और विवादास्पद टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ हाल ही में खत्म हुआ है. सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो का लेटेस्ट सीजन काफी सफल रहा है. इस शो को मुनव्वर फारूकी ने जीता है। विजेता बनकर उभरे मुनव्वर की प्रसिद्धि में शो के खत्म होने के बाद काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं, इसके अन्य कंटेस्टेंट्स भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं। इन्हीं में से एक नाम ईशा मालवीय का भी है। शो के विजेता स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) से लेकर टीवी एक्टर्स ईशा मालविया, समर्थ जुरेल, गेमर अरुण मैशेटी सभी बिग बॉस 17 के जरिए काफी मशहूर हो गए. शो से बाहर होने के बाद कंटेंस्टेंट ने इससे जुड़े कई राज शेयर किए. बिग बॉस से जुड़ा एक ऐसा ही बड़ा राज ईशा मालवीय ने भी खोला है.

View this post on Instagram

A post shared by Isha Malviya (@isha__malviya)

ईशा मालवीय ने खोले घर के राज

बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद ईशा मालवीय ने घर से जुड़े कुछ चौंकाने वाली बाते बताई हैं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि बिग बॉस के घर में हर तरफ कैमरे लगे होते थे और कंटेस्टेंट्स पूरा टाइम माइक पहने रहते थे। बात यहां तक होती तो भी ठीक थी, लेकिन कंटेस्टेंट्स को बाथरूम में भी प्राइवेसी नहीं दी गई।

बाथरूम में भी नहीं थी प्राइवेसी

View this post on Instagram

A post shared by Isha Malviya (@isha__malviya)

ईशा मालवीय ने हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह के पॉडकास्ट में बताया कि बिग बॉस 17 के घर में बाथरूमों में माइक्रोफोन फिट किए गए थे, ताकि अगर कंटेस्टेंट्स बाथरूम इस्तेमाल करते वक्त कुछ बात करें, तो वो रिकॉर्ड हो सके। ईशा ने बताया कि कंटेस्टेंट्स बाथरूम में माइक नहीं पहनते थे। ऐसे में अगर वो कुछ कहते थे, तो वो भी रिकॉर्ड हो जाता था।

बिग बॉस के घर के बाथरूम में लगे थे माइक्रोफोन

हाल ही में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ बातचीत में ईशा मालवीय ने बिग बॉस के घर के कुछ राज शेयर किए. ईशा मालवीय ने खुलासा किया कि ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss) के घर के अंदर बाथरूम के अंदर भी माइक लगाए गए थे. वहां ऐसे माइक्रोफोन लगाए गए थे, जो किसी प्रतियोगी के कुछ कहने की स्थिति में बाथरूम के अंदर के शोर को कैद कर लेते थे. भले ही प्रतियोगियों ने माइक नहीं पहना हो, फिर भी उनकी आवाज कैद हो जाएगी.

सलमान को लेकर कही ये बात

भारती और हर्ष ने ईशा मालवीय से उस वक्त के बारे में पूछा जब उन्हें होस्ट सलमान खान ने जबरदस्त डांट लगाई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्हें पहली बार उन्हें फटकार पड़ी थी, तब उन्हें बहुत बुरा लगा था और वो खूब रोई भी थीं। यहां तक कि बिग बॉस छोड़ने तक का मन बना लिया था। ईशा ने कहा कि वो बाथरूम में गईं और खूब रोया, ताकि कैमरा कैप्चर न कर सके। हालांकि, एक्ट्रेस को अब लगता है कि उन्हें लोगों के के सामने रोना चाहिए था, ताकि थोड़ी दया मिल जाती।

कैमरे के सामने ना रोने का ईशा मालवीय को अफसोस

‘उडारियां’ अभिनेत्री ने ‘वीकेंड का वार’ में करण जौहर और सलमान खान से मिली डांट के बारे में भी विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि जब सलमान खान ने उन्हें डांटा तो उन्हें बहुत दुख हुआ और वह बाथरूम में जाकर रोने लगीं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कैमरा के सामने न रोने का अफसोस है, क्योंकि इससे उन्हें कुछ सहानुभूति मिल जाती.इस पॉडकास्ट के दौरान हर्ष लिम्बाचिया ने ईशा मालवीय की उनके मजबूत व्यक्तित्व और लापरवाह स्वभाव के लिए प्रशंसा की। जवाब में ईशा ने स्वीकार किया कि भले ही लोग उनके उन गुणों की सराहना करते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि शो में न रोकर उन्होंने गलती की। उन्होंने कहा, “मैंने गलती की, मेरा मतलब है कि मुझे थोड़ा रोना चाहिए था। मुझे कुछ आंसू बहाने चाहिए थे। इससे मैं शायद शीर्ष 5 में होती।”

करण की बातों ने किया परेशान

करण जौहर के बारे में बात करते हुए ईशा मालवीय ने कहा कि जब उनसे डांट पड़ी थी, तब भी काफी बुरा लगा था। उस वक्त ईशा ने फैसला किया कि वो इन चीजों को पॉजिटिव तरीके से हैंडल करेंगी और आगे बढ़ जाएंगी, क्योंकि इस बारे में वो कुछ कर भी नहीं सकती थीं।

करण जौहर ने लगाई थी ईशा मालवीय को फटकार

‘वीकेंड का वार’ में से एक पर जब शो में मुनव्वर फारुकी की निजी जिंदगी का खुलासा हुआ तो करण जौहर ने स्टैंडअप कॉमेडियन के बारे में कमेंट करने के लिए ईशा मालविया की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि उन्होंने इसके हर हिस्से का आनंद लिया. इस पर ईशा मालविया ने कहा कि उन्होंने करण जौहर की प्रतिक्रिया को सकारात्मक रूप से लिया. इसका उन पर प्रभाव पड़ा, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सकी. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बातचीत करने में मजा आता है और वह कुछ चर्चा करना चाहती थीं. इसलिए जब आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी के बारे में एक चौंकाने वाली बात बताई, तो उन्होंने इसे विक्की जैन और समर्थ जुरेल के साथ इसे साझा किया.

अभिषेक और समर्थ के साथ रिश्ते को लेकर बटोरीं सुर्खियां

ईशा मालवीय की ‘बिग बॉस 17’ की यात्रा काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ घर में दाखिल हुईं. फिर वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में उनके वर्तमान प्रेमी समर्थ जुरेल ने शो में प्रवेश किया. उन्होंने समर्थ के साथ अपने रिश्ते को नकार कर सभी को चौंका दिया था, लेकिन आखिरकार उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. अभिषेक कुमार के साथ उनके लगातार झगड़ों ने उन्हें खबरों में बनाए रखा.

Back to top button