Close
ट्रेंडिंगभारत

महाशिवरात्रि special- एकमात्र खंडित शिवलिंग जिसकी पूरे श्रद्धा के साथ होती है पूजा

उज्जैन – शास्त्रों में खंडित प्रतिमा की पूजा निषेध मानी जाती है किन्तु MP में है देश का एकमात्र खंडित शिवलिंग सतना से 35 किलोमीटर दूर बिरसिंहपुर कस्बे में यह धाम पूरे विंध्य सहित मध्य भारत में विख्यात है। बताया जाता है त्रेतायुग के इस शिवलिंग इसे औरंगजेब के सैनिकों ने खंडित करने का प्रयास किया था लेकिन इस शिवलिंग को औरंगजेब पूरा खंडित नहीं कर सका और उसे अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। सतना जिले के बिरसिंहपुर में खंडित शिवलिंग की पूरे श्रद्धा के साथ पूजा होती है। देश भर में यह एक ऐसा शिवलिंग है जो खंडित होने के बावजूद पूजा जाता है।बीरसिंहपुर में स्थापित अदभुत शिवलिंग के दर्शन के लिए भक्त बड़ी दूर-दूर से आते हैं और बसंत पंचमी और शिवरात्री पर यहां की रौनक देखते ही बनती है.

महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व सोमवार को बिरसिंहपुर कस्बे में भगवान गैवीनाथ की सवारी निकाली गई जिसमें गैवीनाथ नगर भ्रमण पर निकले और भक्तों को दर्शन दिए।देश के कोने-कोने से महाशिवरात्रि और सावन मास में महादेव के दर्शन करने श्रद्धालु गैवीनाथ धाम पहुंचते हैं। गैवीनाथ मंदिर में स्थित शिवलिंग को भगवान महाकाल का ही रूप माना जाता है।

Back to top button