x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Prabhas की फिल्म ‘छत्रपति’ के हिंदी रीमेक में नजर आएगा ये साउथ स्टार , झलक है जबरदस्त


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई –एस एस राजामौली और प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अब इसी सुपरहिट जोड़ी की फिल्म ‘छत्रपति’ (Chatrapathi) के हिंदी रीमेक के साथ साउथ का एक्टर हिंदी सिनेमाजगत में एंट्री करने वाला है.साउथ सिनेमा लगातार जबदस्त फिल्में पैन इंडिया रिलीज करते जा रहा है. ‘बाहुबली’ से शुरू हुआ सफर अब केजीएफ, पुष्पा: द राइज होते हुए कांतारा तक पहुंच गया है. इस दौरान साउथ की कई फिल्मों ने नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. कमाई के कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. साउथ कई सितारे अब पैन इंडिया सुपरस्टार बन चुके हैं.

सामने आए लुक में एक्टर का चेहरा तो नजर आ रहा है लेकिन उनकी धांसू बॉडी और स्टाइल ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है। फिल्म के पोस्टर में खून से लथपथ उनकी पीठ नजर आ रही है और वह पानी में खड़े दिख रहे है। पोस्टर सामने आते ही फैन्स क्रेजी हो गए। जो इतना ज्यादा दमदार है कि वो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया. श्रीनिवास ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इंतजार खत्म, छत्रपति 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’ साउथ की फिल्में तो हिंदी में कमाल दिखा ही रही हैं, अब दक्षिण के कलाकार भी अपना दमखम दिखाने हिंदीभाषी दर्शकों के बीच पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में तेलुगु एक्टर बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास हिंदी सिनेमा का रुख कर रहे हैं।राजामौली की प्रभास स्टारर फिल्म छत्रपति 2005 में आई थी।फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजकर गदर मचाया था।

ये राजामौली की चौथी फिल्म थी। हिंदी में ‘छत्रपति’ का निर्देशन वी वी विनायक ने किया है, जिन्होंने साउथ में कई हिट फिल्में दी हैं।”छत्रपति की कहानी बहुत शानदार है. हमें इसमें साउथ सिनेमा का एक बड़ा सुपरस्टार चाहिए था, जो इस कहानी को बॉलीवुड में पेश कर सके, इसीलिए हमने साईं श्रीनिवास बेल्लमकोंडा को इसके लिए साइन किया. बेल्लमकोंडा श्रीनिवास निर्माता बेल्लमकोंडा सुरेश के बेटे हैं। 2014 में उन्होंने अल्लुडु सीनू फिल्म से अभिनय की पारी शुरू की थी। छत्रपति के रीमेक की घोषणा 2020 में की गयी थी।हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसकी कहानी उनके पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने ही लिखी थी। इस फिल्म की कहानी शिवाजी नाम के शख्स की है. ये गांव का मसीहा कैसे बना जाता है ये फिल्म में दिखाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में एक्टर के अपोजित नुसरत भरूचा हैं.

Back to top button