Close
टेक्नोलॉजी

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Smart Band 6 लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली – Xiaomi ने Mi Smart Band 6 को चीन में लॉन्च किया दोनों बैंड में नाम और कुछ फीचर्स जैसे वॉच फेस, NFC, AI को छोड़कर इनमें अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स कॉमन हैं। मी बैंड 6 और मी स्मार्ट बैंड 6 में एमोलेड डिस्प्ले, ब्लड ऑक्सीजन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। कलर की बात करे तो शाओमी मी स्मार्ट बैंड 6 ब्लैक, ऑरेंज यलो, ऑलिव, आइवरी और ब्लू ऑप्शन में आता है।

कीमत –
मी बैंड 6 के एनएफसी वेरियंट को चीन में 279 युआन (करीब 3 हजार रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं स्टैंडर्ड यानी नॉन-एनएफसी वेरियंट 229 युआन (करीब 2,500 रुपये) में आता है। मी स्मार्ट बैंड 6 के स्टैंडर्ड ग्लोबल वेरियंट को शाओमी ने 44.99 यूरो (करीब 3,852 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

फीचर्स –
शाओमी मी बैंड 6 में 1.56 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले का रेजॉलूशन 152×486 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 326 पीपीआई है। शाओमी का कहना है कि नए मी बैंड में पिछले मी बैंड 5 की तुलना में 50 प्रतिशत बड़ी स्क्रीन दी गई है।

इसके अलावा मी बैंड 6 फिटनेस ट्रैकर 130 से ज्यादा वॉच फेस, 60 से ज्यादा वॉच फेस (ग्लोबल) सपॉर्ट करता है। यूजर्स अपनी पर्सनल फोटोज को भी कस्टमाइज़ कर सकते हैं। पिछले साल की तरह मी बैंड 6 में भी ऐनिमेटेड वॉच फेस सपॉर्ट मिलता है।

Back to top button