Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सिद्धार्थ शुक्ला को अब तक भूल नहीं पाई शहनाज गिल, फोन में मिला सबूत, इमोशनल हुए फैंस

मुंबई – एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके और शहनाज गिल के फैंस का दिल टूट गया. रुमर्ड कपल की पहली मुलाकात बिग बॉस 13 के सेट पर हुई थी और दोनों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बन गई थी. फैंस ने इनकी केमेस्ट्री को देखकर इन्हें ‘सिडनाज’ नाम दिया था. हाल ही में शहनाज गिल को मुबंई में स्पॉट हुईं.

जहां से उनकी तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं, शहनाज और सिद्धार्थ के कई तेजतर्रार फैंस ने शहनाज के फोन के वॉलपेपर को कैप्चर कर लिया. शहनाज गिल के वॉलपेपर को देख सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस इमोशनल हो गए. शहनाज के फोन वॉलपेपर में उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर है. एक फैन ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया है- ओह सिड की और अपनी फोटो..wow.

एक और यूजर ने लिखा है- ये काफी हार्टब्रेकिंग है ब्रो. एक और यूजर ने लिखा है- एक तस्वीर लेकिन शब्द बयां कर रहे हैं. इसके अलावा शहनाज गिल की तस्वीर पर कई और फैंस ने कमेंट किया है.

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु 2021 में हार्ट अटैक से हुई थी. वो सिर्फ 40 साल के थे. सिद्धार्थ और शहनाज ने कभी ये कॉन्फेस नहीं किया कि वो रिलेशनशिप में हैं, वो हमेशा अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देते थे. उनके कोलैबोरेशन को हैशटैग सिडनाज का नाम दिया गया था. इस टर्म को फैंस ने निकाला था. एक इंटरव्यू में इसके बारे में बात करते हुए शहनाज गिल कि लोगों के लिए सिडनाज सिर्फ एक हैशटैग था. उनकी फेवरिट जोड़ी थी.

Back to top button