Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Rapper MC TodFod Passed Away: रणवीर सिंह स्टारर ‘गली बॉय’ फेम धर्मेश परमार का निधन

मुंबई : एमसी तोड़फोड़ के नाम से मशहूर रैपर धर्मेश परमार का निधन हो गया है। वह 24 साल का था। मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स कम्युनिटी में धर्मेश एक जाना-माना नाम था। MC TodFod अपने गुजराती रैप के लिए काफी मशहूर थे. कुछ साल पहले, धर्मेश ने रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय के साउंडट्रैक के लिए अपनी आवाज दी थी। वह स्वदेशी नामक गायन बैंड का हिस्सा थे। बैंड ने उनकी मौत की पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि एमसी यानी धर्मेश परमार की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इस बात की जानकारी देते हुए उनके बैंड स्वदेशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है और इसके साथ ही उन्होंने रैपर एमसी टॉड को भी अपने खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. हाल ही में ‘स्वदेशी मेला’ में MC TodFod द्वारा किए गए प्रदर्शन का वीडियो पोस्ट कर उन्हें यह श्रद्धांजलि दी गई है. यह प्रदर्शन उनका आखिरी साबित हुआ।

रैपर रफ्तार ने दी श्रद्धांजलि
स्वदेशी को इस श्रद्धांजलि के साथ पॉपुलर रैपर रफ्तार ने कमेंट किया है। रफ़्तार ने इस बात पर अफसोस जताया कि यह प्रतिभाशाली गायक बहुत जल्द इस दुनिया से चला गया। उनका एक एल्बम, ट्रुथ एंड बास, 8 मार्च को जारी किया गया था। धर्मेश परमार ने अपने करियर में कई अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन भी किए। हालांकि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थे, लेकिन उनके गानों को लोगों ने खूब पसंद किया।

 

Back to top button