Close
आईपीएल 2022खेल

IPL 2021: डेविड वॉर्नर के लिए खत्‍म हुआ यह सीजन, अब हैदराबाद की टीम से नहीं खेलेंगे!

मुंबई – सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 का यह सीजन अब तक बहुत रहा। टीम 10 मैच में से 2 जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर है। प्‍लेऑफ की रेस से भी उसका बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि कल जरूर राजस्‍थान रॉयल्‍स को हैदरबाद ने हराया। राजस्‍थान को 7 विकेट से मात दी। जेसन रॉय ने डेब्‍यू करते हुए 60 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

हालांकि इस मुकाबले के लिए जब हैदराबाद की टीम मैदान पर उतरी तो मैदान पर अनुभवी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) को न देखकर फैंस भी हैरान रह गए। दरअसल राजस्‍थान के खिलाफ जेसन रॉय को वॉर्नर की जगह प्‍लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। वॉर्नर को मैदान पर न देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर पूछा भी कि वो मैदान पर नजर नहीं आ रहे हैं। एक फैन को जवाब देते वॉर्नर ने इसकी भी पुष्टि कर दी है कि वो अब बचे हुए टूर्नामेंट में टीम की प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं होंगे।

यहीं नहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि उनका हैदराबाद से बाहर होना भी तय है. स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा था कि अगर वॉर्नर को फ्रेंचाइजी ने सीजन के बीच में ही कप्‍तानी से हटा दिया है तो इसका मतलब है कि उन पर से विश्‍वास खत्‍म हो चुका है। वहीं कोई भी फ्रेंचाइजी पूर्व कप्‍तान को स्‍क्‍वॉड में नहीं रखती है। ऐसे में वॉर्नर अगले सीजन में किसी और फ्रेंचाइजी से खेल सकते हैं।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मुकाबले में पहली पारी के दौरान 10 ओवर खत्‍म होने के बाद हैदराबाद ने एक फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की। इसी पोस्‍ट पर एक फैन ने वॉर्नर के बारे में पूछा। जिसका सलामी बल्‍लेबाज ने जवाब दिया कि दुर्भाग्‍य से फिर नहीं होगा, लेकिन सपोर्ट करते रहे। आईपीएल का यह सीजन वॉर्नर के लिए काफी खराब रहा। पहले चरण में उन्‍हें खराब प्रदर्शन के कारण कप्‍तानी से हटा दिया गया था और यहां तक कि प्‍लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था. उन्‍होंने इस सीजन 8 मैचों में 195 रन बनाए।

Back to top button