x
खेल

पंजाब ने इतिहास में पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ,बड़ौदा को किया पस्त


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के फाइनल में पंजाब ने बड़ौदा को 20 रन से हराते हुए पहली बार यह खिताब जीता है। मोहाली में खेले गए खिताबी मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनमोलप्रीत सिंह के शतक (113) की बदौलत 223/4 का स्कोर बनाया। जवाब में बड़ौदा की टीम पूरे ओवर खेलकर 203/7 का स्कोर ही बना सकी। पंजाब से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए।

ऐसा रहा मुकाबला

पंजाब ने 18 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। खराब शुरुआत के बाद कप्तान मनदीप सिंह (32) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके बाद अनमोलप्रीत और नेहल वढेरा (61*) ने बड़ी साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जवाब में बड़ौदा ने शुरुआती 6 ओवर के बाद 64/1 का स्कोर बनाया। इसके बाद अभिमन्यु सिंह (61) और कप्तान क्रुणाल पांड्या (45) ने उम्दा पारियां खेली, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने अनमोलप्रीत

नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए अनमोलप्रीत ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 58 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया। वह इस टूर्नामेंट के इतिहास के फाइनल ने शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने 61 गेंदों में 113 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे। वह पारी के आखिरी ओवर के दौरान 218 के स्कोर पर रन आउट हुए।

टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बने अनमोलप्रीत

अनमोलप्रीत अब किसी टी-20 मैच के फाइनल मैच में शतक जड़ने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले रिद्धिमान साहा ने IPL 2014 के फाइनल में और सुरेश रैना ने चैंपियंस लीग टी-20 2014 के फाइनल में शतक लगाया था।

वढेरा ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक

मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए वढेरा ने अनमोलप्रीत का अच्छा साथ निभाया और महज 27 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। IPL में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले वढेरा ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 39 गेंदों में 52 रन की पारी खेली थी।

पंजाब ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

दरअसल, पहले बैटिंग करते हुए पंजाब टीम (Punjab vs Baroda) ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया था। यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल (SMAT 2023 Winner) में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा। पंजाब की टीम की तरफ से अनमोलप्रीत सिंह और नेहाल वधेरा ने तूफानी पारी खेली।

पंजाब ने फाइनल में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पंजाब की टीम ने सर्वोच्च स्कोर (223/4) का नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड तमिलनाडु (180/5, साल 2019-20) के नाम पर था।

20 रन से बड़ौदा को मिली हार

224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम 20 ओवर में 203 रन ही बना सकी और 20 रन से ये मुकाबला हार गई। अभिमन्युसिंह राजपूत ने बड़ौदा के लिए सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। वहीं, निनाद राठवा ने 47 रन और कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 45 रन की पारी खेली।

Arshdeep Singh ने पलटा पूरा मैच, आखिरी ओवर में किया कमाल

इसके जवाब में बड़ौदा टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 203 रन पर ढेर हो गई। बड़ौदा की टीम की शुरुआत खराब रही। ज्योतसिल सिंह 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। टीम की तरफ से अभिमन्यु सिंह ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए थे।

अर्शदीप ने लिए 4 विकेट

फाइनल में अर्शदीप सबसे सफल गेंदबाज रहे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 23 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए। सिद्धार्थ कौल आज महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर में 53 रन देते हुए 1 विकेट लिया। बलतेज सिंह ने अपने 4 ओवर में 43 रन दिए। अभिषेक शर्मा ने अपने 1 ओवर में बिना विकेट लिए 13 रन दिए। वहीं, कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 32 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। विशु 28 रन ही बना सके। इसके बाद जब आखिरी के दो ओवर में बड़ौदा टीम को 12 गेंदों में 33 रन की दरकार थी, तो पंजाब टीम की तरफ से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आखिरी ओवर में 3 विकेट झटके और मैच का पूरा रुख पलट दिया। इस तरह बड़ौदा टीम के खिलाफ पंजाब टीम को 20 रन से जीत मिली। पंजाब की टीम चार बार हार झेलने के बाद इस बार 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत सकी।

Back to top button