Close
मनोरंजन

बोनी कपूर बनाएंगे नोएडा में फिल्म सिटी,सबसे बड़ी बोली लगाकर जीता टेंडर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पिछले कुछ समय से नोएडा में फिल्म सिटी बनने को लेकर चर्चाएं चल रहे हैं. इसे लेकर कुछ समय पहले एक खबर आई थी कि अक्षय कुमार की कंपनी फिल्म सिटी बनाएगी. इसके लिए अक्षय कुमार समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई सारे कलाकारों ने बोली लगाई थी. इसमें बोनी कपूर का नाम भी शामिल था. लेकिन आखिरी बाजी इसमें बोनी कपूर और एक अन्य कंपनी ने संयुक्त रूप से जीत ली है. अब बोनी कपूर नोएडा की फिल्म सिटी तैयार करेंगे.

फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए बेव्यू प्रोजेक्ट्स

नोएडा में बनने वाले इस फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए बेव्यू प्रोजेक्ट्स के अलावा सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज), सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, मैडॉक फिल्म्स और अन्य द्वारा समर्थित) और 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया और अन्य द्वारा समर्थित) ने भी बोली लगाई थी.

अभी फाइनल अप्रूवल बाकी

बता दें कि अभी बोनी कपूर ने बोली जीती है लेकिन उन्हें यूपी सरकार की तरफ से अभी अप्रूवल नहीं मिला है. ऐसे में अभी फाइनल अप्रूवल के लिए वेट करना पड़ सकता है. बोनी कपूर को इस दौरान सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (T-series), सुपरसॉनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड(अक्षय कुमार, मोदक फिल्म्स) और 4 लॉयन्स फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने भी बोली लगाई थी. इस प्रोजेक्ट को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट्स माना जा रहा है. फिल्म सिटी की बात करें तो इसे 1000 एकड़ की जमीन पर बनाए जाने की तैयारी है. जब इस प्रोजेक्ट का प्लान बना था तब इसका एरिया 230 एकड़ रखा गया था जिसे बाद में बढ़ाकर 1000 एकड़ कर दिया गया है. लोकेशन की बात करें तो इसे यमुना एक्सप्रेसवे के पास बनाया जाएगा. कोरोना काल में फिल्म सिटी के बनने की किवायद शुरू हुई थी. कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स ने इसका सपोर्ट किया था. इनमें से एक नाम राजू श्रीवास्तव का भी था लेकिन ने अब इस दुनिया में नहीं रहे.

Back to top button