Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Trailer: एक्शन और इमोशन से भरपूर RRR का ट्रेलर हुआ रिलीज़

मुंबई – साउथ के सबसे बड़े न‍िर्देशक राजामौली की फिल्‍म ‘RRR’ मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म से होने जा रही है। ये फिल्‍म बेहद बड़े स्‍तर पर बनाई गई है ज‍िसमें साउथ और ह‍िंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कई बड़े नाम शाम‍िल है। अजय देवगन, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत फिल्म है।

ब्लॉकबस्टर मशीन राजामौली की मशहूर फिल्म ‘आरआरआर’ आने वाले हफ्तों में सिनेमाघरों में आने वाली सबसे बड़ी फिल्म है। 07 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है। राजामौली की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘RRR’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 3 मिनट 15 सेकेंड का ये ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। वीवी दानय्या द्वारा निर्मित ‘आरआरआर’ तेलुगु के अलावा तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज होगी।

ट्रेलर की शुरुआत एक बड़ी सी बिल्डिंग से होती है। जिसमें बैकग्राउंड में आवाज आती है कि जब स्कॉट सर आदिलाबाद आए थे तो एक छोटी बच्ची को ले आए..वो दरअसल गोंडों की बच्ची है। इस पर एक शख्स कहता है- तो…उनके सिर पर सींग होते है क्या? फिल्म के ट्रेलर में रामचरण के साथ-साथ जूनियर एनटीआर एक्शन अवतार में नजर आ रहे है। एनटीआर एक जगह शेर से लड़ते नजर आ रहे हैं तो वहीं एक और सीन में वो पैर से ठोकर मारके बाइक हवा में उछाल देते है। फिल्म के ट्रेलर में आलिया भट्ट और अजय देवगन की भी झलक देखने को मिलती है।

‘RRR’ दो क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के की कहानी पर बेस्ड मूवी है। इन दोनों ही लोगों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी। यह फिल्म इमोशनल होने के साथ-साथ एक्शन और ड्रामा का कम्प्लीट पैकेज है। बता दें कि मेकर्स ट्रेलर के पहले ही फिल्म के दो गाने रिलीज कर चुके है। ‘जनानी’ गाना देशभक्ति से लबरेज है, जबकि दूसरा गाना ‘नाचो नाचो’ में क्रांतिकारी, अल्लूरी सीताराम राजू और हैदराबाद के कोमाराम के बीच रिश्ते की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है।

बहुमुखी एसएस राजामौली अपनी ब्‍लॉकबस्‍टर बाहुबली फ्रैंचाइजी के बाद निर्देशन में वापसी कर रहे है। सूत्रों की माने तो RRR को बाहुबली से भी बड़ी फिल्म माना जा रहा है जिसे रिलीज होने से पहले ही प्यार और प्रसिद्धि मिल रही है। RRR के नॉर्थ इंडियन राइट्स 140 करोड़ रुपए में बिके है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजामौली की इस फिल्म के नॉर्थ इंडियन थिएट्रिकल राइट्स पेन इंडिया ने रिकॉर्ड कीमत में खरीदे है। और सभी भाषाओं के लिए विश्वव्यापी इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे है। इस डील के साथ ही रिलीज होने से पहले ही RRR का टोटल बिजनेस अब 890 करोड़ रुपए हो चुका है। यानी फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही करीब 900 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही RRR ने बाहुबली 2 को भी पछाड़ दिया है।

Back to top button