Close
मनोरंजन

जल्द ही मां बनना चाहती हैं राखी सावंत,शादी से पहले बनना चाहती…

मुंबई – राखी की वीडियो की तरह बयान भी सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। लेकिन अब राखी ने जो कहा है, उससे सुनकर फैंस हैरान रह गए हैं। राखी सावंत मां बनना चाहती हैं। राखी सावंत आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं। इन दिनों दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए हैं। हाल ही में, राखी सावंत और आदिल को मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान अभिनेत्री ने आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी न्यूज पर मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी। इस मौके पर राखी ने ये भी बताया कि वह भी जल्द ही मां बनना चाहती हैं।

राखी सावंत की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। उन्होंने पहले रितेश से साल 2018 में शादी रचाई थी। हालांकि, राखी ने अपने पति रितेश से बिग बॉस 15 के घर में सबसे मिलवाया था। वह भी इस शो में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे थे। लेकिन शो से बाहर आने के कुछ दिनों बाद ही दोनों अलग हो गए। राखी ने बताया कि उनकी शादी लीगल नहीं है तो तलाक की भी जरूरत नहीं है। कुछ समय पहले, राखी ने अपने रितेश पर सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया था।

राखी सावंत आदिल के साथ एक अस्पताल के बाहर स्पॉट हुईं। इस मौके पर जब पैपराजी ने उनकी तबीयत के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि वह बिल्कुल ठीक है। इस दौरान पैपराजी ने उनसे आलिया भट्ट के मां बनने पर भी सवाल किया। इस पर राखी ने कहा, ‘मैं कब मां बनूंगी। मैं भी मां बनना चाहती हूं। मेरी जिंदगी में कब खुशखबरी आएगी।’ इसके आगे राखी सावंत ने ये भी कहा कि अगर मैं शादी से पहले भी मां बन जाती हूं तो चलेगा। मैं प्रेग्नेंसी का पता चलते ही अगले दिन शादी कर लूंगी। वैसे भी आज के समय में ऐसा चल रहा है।’

Back to top button