Close
भारतराजनीति

पश्चिम बंगाल : BJP सांसद जयंत कुमार रॉय पर हमला, गंभीर हालत में भर्ती

कोलकाता – पश्चिम बंगाल से फिर हिंसा की खबर सामने आई है। दरअसल जलपाईगुड़ी से बीजेपी सांसद डॉ. जयंत कुमार रॉय पर हमला हुआ है। यह हमला जलपाईगुड़ी में हुआ है। घायल अवस्था में उन्हें उत्तरी बंगाल के मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है। उनके साथ दो बीजेपी कार्यकर्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन पर यह हमला तब हुआ जब वह चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारण बेघर हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलकर लौट रहे थे। जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज प्रखंड के भंडारी गच क्षेत्र के 13 अल्पसंख्यक बीजेपी कार्यकर्ता हिंसा के बाद अपना घर छोड़कर वह एक महीने से ज्यादा समय से एक मंदिर में रह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सांसद जब इन कार्यकर्ताओं से मिलकर 5 बजे लौट रहे थे तब उन पर हमला हुआ, जिसमें दो अन्य बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल हो गए। दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जयंत कुमार रॉय ने इस हमले का आरोप TMC पर लगाया है।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कल्याणी ने बीजेपी सांसद पर तृणमूल के हमले के सभी आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि यह बीजेपी की गुटबाजी का नतीजा है।

Back to top button