Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्ट्रेस Shagun Sharma को मिल रही रेप की धमकी

मुंबई – सोनी टीवी के शो इश्‍क पर जोर नहीं सोनाली उर्फ सोनू का किरदार निभाने वाली अदाकारा शगुन शर्मा को सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिल रही है। इस बात का खुलासा खुद शगुन ने किया है। यह पहली बार नहीं है जब किसी अदाकारा के साथ सोशल मीडिया पर ऐसा हुआ है, बल्कि दर्जनों बाद ऐसी खबरें आई हैं जब सोशल मीडिया पर अदाकाराओं को रेप और मर्डर की धमकियां मिली हैं।

परम सिंह, अक्षिता मित्‍तल और रजत वर्मा के लीड रोल वाले इस शो में शगुन भी प्रमुख किरदार निभाती हैं। इस सीरियल की कहानी के अनुसार तमाम ऐसे दर्शक और फैंस हैं जो सोनू को पसंद नहीं करते हैं। इन्‍हीं में से कुछ लोग शगुन को टार्गेट कर रहे हैं और निगेटिव फीडबैक दे रहे हैं और नफरत भरे कमेंट कर रहे हैं। हद तो तब पार हो गई जब कुछ हेटर्स ने शगुन के परिवार पर ऊंगली उठाई और उन्‍हें रेप की धमकी तक दे डाली।

इसके बाद शगुन ने ट्विटर का सहारा लिया और अपने फैंस को समझाने की कोशिश की कि शो में वह एक किरदार निभा रही हैं। यह किरदार उनके निजी जीवन से पूरी तरह अलग है। आज मेरे परिवार को टार्गेट किया गया, मुझे रेप की धमकी दी जा रही है। तब मुझे लगा कि यह वक्‍त बोलने का है। शगुन ने कहा कि मुझे उम्‍मीद नहीं थी कि ट्विटर पर फैंस मेरी बात समझेंगे लेकिन वहां कई यूजर्स ने मेरा सपोर्ट किया और मेरी बात को समझने की कोशिश की।

Back to top button