Close
मनोरंजन

राखी सावंत और आदिल के बीच आया ये विलन

मुंबई – राखी सावंत (Rakhi Sawant) आज एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। एक्ट्रेस आए दिन बोल्ड अंदाज और रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। राखी इस समय बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को डेट कर रही हैं। इसी चलते फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद दोनों जल्द ही शादी का ऐलान करेंगे।

फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,’हीरो..हीरोइन और विलेन..वैनिटी वैन में लव लपाटा’। इस वीडियो में एक शख्स राखी को आदिल के साथ गोद में उठाता नजर आ रहा है, जो राखी को बारिश से बचाने के लिए छतरी भी पकड़े हुए है। इस दौरान वैनिटी वैन में जाते हुए राखी कहती है, ‘ऐसा देखा है..तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा..हीरो, हीरोइन और विलन’।

इस वीडियो में राखी अपनी वैनिटी वैन में जाती दिख रही है और ये शख्स उनको वहां तक पहुंचा रहा है। लुक्स की बात करें तो, राखी ने ऑफ व्हाइट कलर का ब्लेजर और ब्राउन स्किनी फिट पैंट पहनी हुई हैं। वहीं, आदिल को फुल स्वीव व्हाइट स्वैट शर्ट और जींस पहने दिखाई दे रहे हैं।

Back to top button