Close
भारत

Chehre Trailer : ट्रेलर से चाहकर भी नहीं काट पाए रिया चक्रवर्ती का ये सीन, 1 सेकेंड के लिए नजर आई ट्रेलर में

मुंबई – अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी-स्टारर चेहरे का ट्रेलर कल ही रिलीज कर दिया गया। रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित फिल्म एक पेचीदा सफर है जो आपको पात्रों द्वारा खेले जाने वाले खतरनाक खेल के परिणाम के बारे में बताता है। अमिताभ बच्चन ने फिल्म में एक आपराधिक वकील की भूमिका निभाई है जबकि इमरान हाशमी एक विज्ञापन एजेंसी के प्रमुख की भूमिका में हैं। रिया चक्रवर्ती, जिनके बारे में अफवाह थी कि उन्हें फिल्म से हटा दिया गया है, ट्रेलर में भी दिखाई देती हैं।

ट्रेलर की शुरुआत भारी बर्फबारी के दृश्य और कुछ बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच एक कार की सवारी से होती है। इन दृश्यों के साथ, अमिताभ बच्चन का वॉयसओवर सुनाया जाता है, जिसमें वह कहते आप में से किसी ने अपराध या जुर्म किया हो तो संभलकर गुजरिएगा क्योंकि ये खेल आपके साथ भी खेला जा सकता है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही रिया चक्रवर्ती चर्चा में बनी हुई हैं। ड्रग्स मामले में नाम सामने के बाद रिया चक्रवर्ती को जेल भी जाना पड़ा। हालांकि वो अब जेल से रिहा हो चुकी हैं। लेकिन, उन्होंने मीडिया से दूरी बना रखी हैं। ऐसे में फिल्म चेहरे के मेकर्स ने भी जब पोस्टर रिलीज किया तो रिया को उससे दूर रखा।

रिया चक्रवर्ती की भी एक हलकी झलक ट्रेलर में देखने को मिलती हैं। वो महज एक सेकेंड के लिए ट्रेलर में दिखाई दे देती हैं। ये फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Back to top button