x
खेल

IND VS ENG: मंयक अग्रवाल के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को मिल सकता हैं मौका


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच इंग्लैंड में 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।

उससे पहले ही टीम इंडिया की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शुभमन गिल, आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर के बाद अब मंयक अग्रवाल चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए है। मंयक के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग कौन करेगा इस पर सवाल खड़े होने लगे है। ऐसे में उनकी जगह लोकेश राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन को मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण अब ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकता है। अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) ने लगातार इंडिया ए की टीम में अपनी जगह बनाए रखी। 2018-19 रणजी ट्रॉफी में 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 861 रन बनाए। साल 2018 में ही उन्हें देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया-ए टीम में जगह मिली थी। साल 2019 में वो इंडिया रेड टीम में दिलीप ट्रॉफी के लिए शामिल हुए। दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में ईश्वरन ने 153 रन बनाए और इसके बाद उन्हें इंडिया ए टीम में जगह मिली।

Back to top button