Close
टेक्नोलॉजीभारत

BGMI प्लेयर्स सावधान : न करें ये गलती वरना आप भी नहीं खेल पाएंगे गेम

नई दिल्ली – क्राफ्टन ने अपने BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) के 87,961 अकाउंट बैन कर दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये अकाउंट गैर कानूनी एक्टिविटी में शामिल रहे हैं और खेल में जीत हासिल करने के लिए के लिए चीटिंग और हैकिंग कर रहे थे। क्राफ्टन का बैन किए किए गए अकाउंट का डेटा 24 से 30 सितंबर के बीच का है।

अगर कोई यूजर चीट करते हुए पाया जाता है तो उसे बैन कर दिया जाएगा। यदि कोई अकाउंट धोखाधड़ी को बढ़ावा देने या चीट-असिस्टेड रैंक पुश का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है, तो क्राफ्टन उस अकाउंट को बैन कर देता है। यहां तक कि जिस अकाउंट से पहले से धोखाधड़ी के लिए बैन लग चुका है उस पर परमानेंट बैन लगाया जाएगा। कंपनी उन खातों को भी बैन कर देगी जो गलत प्रोग्राम और धोखाधड़ी की सेल का ऐडवर्टाइजर रहे हैं।

क्राफ्टन ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के लिए कुल 7 नए गेम मोड लाए जा रहे हैं इनमें इंफेक्शन मोड, मेट्रो रॉयल, पेलोड 2, रूनिक पावर, सरवाइव टिल डॉन, टाइटन्स: लास्ट स्टैंड और विकेंडी शामिल हैं। ये मोड पहले पबजी मोबाइल में मिलते थे। इन मोड्स के जारी होने की डेट नहीं बताई गई है, लेकिन क्राफ्टन इन्हें जल्द ही रोल आउट करने वाला है।

क्राफ्टन ने बताया कि इन 87,961 अकाउंट को बैन करने से पहले इनके सिक्योरिटी सिस्टम और कम्युनिटी मॉनिटरिंग के जरिए जांच की और उसके बाद उल्लंघन करने वाले प्लेयर्स का अकाउंट स्थाई रूप से बंद किया गया। इस महीने की शुरुआत में ही क्राफ्टन ने बंद किए गए अकाउंट की लिस्ट बनाई, ताकि गलत तरीके से खेलने वाले प्लेयर को जितना जल्दी हो सके बाहर निकाला जा सके।

Back to top button