Close
कोरोनाराजनीति

आशीष येचुरी की कोरोना से हुआ निधन

नई दिल्ही – कोरोना महामारी ने पुरे देश को हिला कर रख दिया। जिसके चलते हर रोज covid-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही हैं।

कोरोना महामारी ने एक और राजनेता को अपनी जपेट में ले लिया। CPI(M) नेता सीताराम येचुरी ने काफी दुःख के साथ सोशियल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके बड़े बेटे आशीष येचुरी का आज सुबह कोरोना महामारी की वजह से निधन हो गया।

आशीष कोरोना से संक्रमित थे जिसके चलते पिछले दो हफ्तों से दिल्ही के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सीताराम येचुरी ने अस्पताल के स्टाफ, डॉक्टर्स, नर्स, सफाई कामदार आदि का इलाज में मदद करने के लिए धन्यवाद किया।

Back to top button