Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Kiara Advani के कलीरे में सिद्धार्थ के डॉग ऑस्कर को डेडिकेट

मुंबई – एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने बीते दिन परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में सात फेरे लिये। बीती रात ही कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा कीं, जिन्हें देखते ही फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई। इतना ही नहीं, उन्होंने सिद्धार्थ-कियारा को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दीं। बता दें कि कियारा आडवाणी ने केवल वेडिंग आउटफिट

ही नहीं, बल्कि ज्वैलरी भी चुन-चुनकर पहनी थी।

सिड-कियारा ने 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी रचा ली है। इस बीच अब कियारा आडवाणी ने शादी में जिन कलीरों को पहना था वह भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं। कियारा के कलीरे आम कलीरों से काफी अलग हैं, अपनी शादी के लिए कियारा ने अलग से कलीरे बनवाए हैं। कियारा ने अपने कलीरे सिद्धार्थ के डॉग ऑस्कर को डिडीकेट किए हैं। सिद्धार्थ के डॉग ऑस्कर ने बीते साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। गोल्डन रंग के इन कलीरों में सिद्धार्थ के डॉग की फोटोज बनी हुई हैं। फैंस को कियारा का यह आइडिया काफी पसंद आ रहा है। कियारा के कलीरों की जमकर तारीफ की जा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कियारा के इस क्रिएटिव आइडिया को काफी पसंद कर रहे हैं।

कियारा आडवाणी का कलीरा किसी और ने नहीं बल्कि डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है। उन्होंने एक वीडियो के जरिए कलीरे की बारीक से बारीक डिटेल साझा की। मृणालिनी चंद्रा ने अपने वीडियो के जरिए बताया कि कलीरे में कैसे चांद, तारों, तितलियों के जरिए कपल की लव स्टोरी बयां की गई है। कियारा आडवाणी के लिए मृणालिनी चंद्रा ने एक मैसेज भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “खूबसूरत कलीरा, हमारी खूबसूरत दुल्हन कियारा आडवाणी के लिए। जो सूरज, चांद और तारों के साथ सपनों की जादुई दुनिया बनाते हैं। कपल की खूबसूरत लव स्टोरी के साथ डिजाइन किया गया।”

Back to top button