x
मनोरंजन

आदिपुरुष’ में ‘रावण’ पर बुरी तरह भड़के शक्तिमान मुकेश खन्ना


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म के किरदारों से लेकर इसके डायलॉग पर लोग लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जानेवाले ‘शक्तिमान’ एक्टर मुकेश खन्ना ने कुछ और नई बातें कही हैं। गुस्से में उन्होंने ‘आदिपुरुष’ की टीम को ही जला देने की बात कह डाली है।

मुकेश ने फिल्म के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से बात की। उन्हें कहा कि फिल्म में सभी चरित्र गलत हैं। उन्होंने महाकाव्य ‘रामायण’ के चरित्रों को गलत तरीके से दर्शाने की कड़ी आलोचना की और कहा कि मेकर्स ने न केवल रामायण के चरित्र को गलत तरीके से दर्शाया, बल्कि उनकी वेशभूषा के मामले में भी अपराध किया। मुकेश ने याद किया कि कैसे सैफ ने एक पुराने साक्षात्कार में रावण की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह चरित्र को थोड़ा हास्य बना देंगे। इस पर मुकेश ने सैफ की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि रावण एक हास्य चरित्र नहीं था। साथ ही उन्होंने सैफ से पूछा कि आप हमारे महाकाव्य पात्रों के चरित्र चित्रण को बदलने वाले कौन होते हैं।

मुकेश खन्ना ने फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के अपने इस रामायण के वर्जन का बचाव करने के लिए भी उनपर गुस्सा उतारा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लग रहा था है कि जहां ये सारी चीजें हो रही हैं, वे लोग अपने चेहरा छिपा लेंगे लेकिन वे आगे बढ़कर इतना सारा एक्सप्लेन कर रहे हैं। वो कहते हैं कि हमने इसे सनातन धर्म के लिए बनाया है। ये है आपका सनातन धर्म, हमारे धर्म से अलग? उन्होंने कहा था कि इसमें वाल्मीकि जी का वर्जन होगा, और तुलसीदास जी का वर्जन होगा और ये हमारा वर्जन है।’

Back to top button