Close
मनोरंजन

करण-बिपाशा के बाद इस एक्ट्रेस के घर में हुआ नन्हे मेहमान का आगमन

मुंबई – मशहूर एक्टर अयाज खान (Ayaz Khan) के घर किलकारियां गूंजी हैं. अयाज खान के घर नन्ही परी आई है. इस बात का जानकारी अयाज ने जैसे ही सोशल मीडिया पर दी तो फैंस और सेलेब्स एक्टर और उनकी वाइफ को बधाई देने लगे. खास बात है कि पेरेंट्स बनने की जानकारी देने के अलावा अयाज ने अपनी बच्ची के नाम का खुलासा भी पोस्ट में किया।

अयाज ने जैसे ही बेबी के आने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी तो इंस्टाग्राम पर बधाइयों का सैलाब सा आ गया. आम हो या फिर खास हर कोई बेबी दुआ के पेरेंट्स को बधाई देने लगा. साथ ही नन्ही परी पर भी जमकर प्यार लुटाया. मशहूर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने कमेंट किया- ‘कितनी सुंदर बेबी है ये’…वहीं बिपाशा बसु ने लिखा- ‘तुम तीनों को गॉड ब्लेस.’ इसके अलावा दृष्टि धामी, रिद्धिमा पंडित और टेरेंस लुईस ने कमेंट में लिखा- ‘बधाई हो.’

अयाज और जन्नत ने अपनी बेटी के प्यारे से नाम का खुलासा भी इंस्टाग्राम पोस्ट में किया. अयाज ने बेटी की पहली फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘दुआ’ हमेशा पूरी होती है. 21 दिसंबर की सुबह हमारे घर प्यारी सी बेटी दुआ हुसैन खान का आगमन हुआ.’

Back to top button