Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ओरी की पॉपुलैरिटी देख मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी का छलका दर्द ,कही ये बात

मुंबई – बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने फिल्मी दुनिया में एक बड़ा नाम हासिल किया है. मिथुन अपने एक अलग ही स्टाइल की वजह से मशहूर हुए. उन्हीं के कदमों पर चलने का सपना आंखों में सजाए बेटे नमाशी ने भी एक्टिंग में ही करियर बनाने का फैसला किया. हालांकि, उनके लिए फिल्में पाना उतना आसान नहीं रहा, जितना शायद नमाशी ने कभी सोचा होगा. आज भी वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए स्ट्रगल ही कर रहे हैं. इसी बीच अब नमाशी ने अपने स्ट्रगल पर खुलकर बात की है, साथ ही उन्होंने ओरी की पॉपुलैरिटी पर भी निराशा जाहिर की है.

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी का छलका दर्द

View this post on Instagram

A post shared by Namashi Chakraborty (@namashi_chakraborty)

Namashi Chakraborty ने ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के साथ-साथ ओरी की शोहरत पर बात की। उन्होंने यह भी बताया कि किराए पर कपड़े लेकर उन्होंने पपाराजी को पोज भी दिए, फिर भी कोई काम नहीं मिला।मिथुन चक्रवर्ती के एक्टर बेटे नमाशी चक्रवर्ती को इस वक्त ओरी से चिढ़ हो रही है। उनके मन में इस बात की टीस है कि ओरी जैसे लोग खूब नाम कमा रहे हैं, जबकि वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने के लिए अभी भी स्ट्रगल कर रहे हैं। नमाशी चक्रवर्ती ने अभी सिर्फ एक ही फिल्म की है, पर वह पिछले कई साल से स्ट्रगल कर रहे हैं और ऑडिशन दे रहे हैं।

स्ट्रगल पर बोले नमाशी

हाल ही में नमाशी ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म और अपने करियर पर बात की है. नमाशी ने बताया कि उन्हे मुंबई में ऑडिशन में सफल होने के लिए भी कई सालों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. उनकी पहली फिल्म ‘बैड बॉय’ जब उन्हें ऑफर हुई तब जाकर एक्टर को एहसास हुआ कि आखिर उनका स्ट्रगल सफलता में बदल रहा है.

नमाशी ने बताया अनुभव

नमाशी ने अपना एक अनुभव बताते हुए कहा, ‘मैं आपको पिछले सप्ताह की एक कहानी बताता हूं. मैं सोहो हाउस में अपने दोस्त के साथ बैठा था. मेरे दोस्त ने मुझसे पूछा कि मैं अपना गुजारा करने के लिए क्या करता हूं. मैंने उनसे कहा कि मैं एक्टर हूं और मिथुन चक्रवर्ती का बेटा हूं. वह मुझसे बहुत प्रभावित हुए, उन्होंने मेरा सोशल मीडिया देखा और पूछा, ‘भाई क्या आप ओरी के दोस्त हैं?’ इस सवाल से मैं हैरान था.’

‘किराए पर कपड़े लेकर पोज दिए, काम नहीं मिला’

नमाशी से जब पूछा गया कि वह बाकी स्टार किड्स की तरह पपाराजी के सामने क्यों नहीं आते, क्यों उन्हें क्लिक नहीं किया जाता। इस पर वह बोले, ‘मैंने एक महीने तक ऐसा करने की कोशिश की थी। मैं कपड़े किराए पर लेता था और पोज देता था, लेकिन इससे मुझे कोई काम नहीं मिलता था, इसलिए मैंने यह करना बंद करने का फैसला किया।’

ओरी से चिढ़े नमाशी, पॉपुलैरिटी पर कही यह बात

नमाशी ने फिर आगे कहा, ‘मैं आपको पिछले हफ्ते की एक कहानी सुनाता हूं। मैं सोहो हाउस में बैठा था, और मेरे दोस्त ने मुझसे पूछा कि मैं गुजारे के लिए क्या काम करता हूं। तो मैंने कहा कि मैं एक एक्टर हूं और मिथुन चक्रवर्ती का बेटा हूं। उसने फिर मेरा सोशल मीडिया देखा और पूछा कि भाई क्या आप ओरी के दोस्त हैं?’

ओरी से होने लगी जलन

नमाशी ने आगे कहा, ‘मैंने हीरो बनने के लिए किए गए अपने पूरे स्ट्रगल के बारे में सोचा. मैंने 3 साल के स्ट्रगल को याद किया. मैं एक इतने बड़े स्टार का बेटा हूं.वहीं, यहां एक लड़का है, जो सिर्फ पाउट बनाता है और सेल्फी क्लिक करता है और लोग मुझसे ज्यादा उसे जानते हैं. मुझे शायद अभी और दिखने की जरूरत है. मैं भी ओरी जितना फेमस बनना चाहता हूं, लेकिन सच बताऊं तो मुझे इस तरह की पॉपुलैरिटी नहीं चाहिए.’

ओरी के कारण स्ट्रेस में नमाशी, बोले- मैं स्ट्रगल किए जा रहा हूं

दोस्त के इस सवाल से नमाशी चक्रवर्ती को जोर का झटका लगा। वह फिर बोले, ‘हीरो बनने के लिए मैंने जो इतना स्ट्रगल किया, उसके बारे में सोचा। आराम नगर में जो तीन साल तक स्ट्रगल किया, वो याद किया, जबकि मैं तो एक बड़े स्टार का बेटा हूं। और यहां एक इंसान है, जो सिर्फ पाउट करता है और सेल्फी लेता है। और लोग मुझसे ज्यादा उसे जानते हैं। मैं स्ट्रेस में हूं। शायद मुझे और नजर आने की जरूरत है। मैं भी ओरी जितना फेमस बनना चाहता हूं। लेकिन सीरियसली बोलूं तो मुझे इस तरह की शोहरत नहीं चाहिए।’

कौन हैं ओरी..क्या करते हैं?

मुंबई में रहने वाले ओरी मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। वो रिलायंस के साथ इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स के कोलैबरेशन को भी लीड करते हैं। ऐसे में उनका काम प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए सेलेब्स से जुड़ा होता है। ओरहान, मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के भी क्लोज फ्रैंड हैं। साथ काम करते हुए उनकी कई सेलेब्स से दोस्ती है।

Back to top button