Close
ट्रेंडिंगभारत

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट हुई मौत

मुंबई – टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मौत पर सवाल उठने लगे हैं। मिस्त्री मर्सिडीज कार से थे। ये कार काफी सुरक्षित मानी जाती है। इसके कई फीचर हैं, जो हादसे की स्थिति में अंदर बैठे लोगों की सुरक्षा करते हैं। हादसे के बाद सामने आए वीडियो के बाद लोग कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

मर्सिडीज कार से सायरस मिस्त्री और उनके दोस्त सफर कर रहे थे, उसके वीडियो और फोटो सामने आए है। इसमें साफ दिख रहा है कि कार के आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि अंदर कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है। कार ड्राइव कर रहीं डॉ. अनाहिता पंडोले और उनके बगल की सीट पर बैठे उनके पति गंभीर घायल हैं, इसको लेकर पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच के आधार पर रिपोर्ट बनाई है। इसमें पुलिस ने दावा किया है कि हादसे के वक्त आगे बैठे दोनों यात्रियों ने तो सीट बेल्ट पहन रखी थी, लेकिन पीछे बैठे लोगों ने नहीं। ऐसे में जब कार डिवाइडर से टकराई तो पीछे बैठे सायरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले उछलकर आगे की तरफ आ गए होंगे और एयरबैग खुलने से पहले ही उनके सिर में गंभीर चोट लग गई होगी।

इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट आए हैं। ज्यादातर यूजर्स इसकी जांच की मांग कर रहे हैं। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मामले में गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने पुलिस को हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच करने को कहा है।

Back to top button