x
भारत

मुंबई में दाऊद के 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय ने अपना शिकंजा कस दिया है। ईडी ने मंगलवार सुबह मुंबई में डी कंपनी से जुड़े 10 ठिकानों पर रेड मारे। इन ठिकानों पर छापे की कार्रवाई जारी है। सूत्रों का कहना है कि ईडी ने इन जगहों से कई लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि ईडी के रडार पर महाअघाड़ी सरकार के कई मंत्री एवं नेता हैं। इनमें कुछ भगोड़े अपराधी भी शामिल हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पिछले सप्ताह डी कंपनी के खिलाफ पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया। इसके बाद छापे की यह कार्रवाई हो रही है। दाऊद की डी कंपनी वसूली और हवाला कारोबार में संलिप्त है।

दाऊद के ठिकानों पर रेड की यह कार्रवाई इतनी बड़ी है कि मुंबई में ईडी की सभी यूनिटों को रेड में लगाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम दाऊद की बहन हसीना पारकर के घर भी पहुंची है। संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ ईडी की यह बड़ी कार्रवाई हो रही है।

Back to top button