Close
मनोरंजन

60 साल की उम्र में मशहूर विलेन आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी

मुंबई – मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने 60 साल की उम्र में शादी कर ली है. आशीष ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ से कोर्ट मैरिज की. एक्टर की ये दूसरी शादी है. खबरों की मानें तो इस शादी में आशीष विद्यार्थी के परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. रिपोर्ट्स की मानें को एक्टर जल्द ही रिसेप्शन पार्टी रखेंगे और बाकी रिश्तेदारों और दोस्तों को अपनी खुशी में शरीक करेंगे.

आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ के साथ शादी की है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। उनके पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स की बधाइयों का भी तांता लग गया है। एक्टर की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई , जिसे देखकर फैंस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। इंटरनेट पर इन तस्वीरों के सामने आते ही ये आग की तरह फैल गई।

‘जिंदगी के इस पड़ाव में शादी करना एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी फीलिंग जैसा लगता है. हमारी सुबह ही कोर्ट मैरिज हुई है और शाम को गेट-टुगेदर करेंगे. वहीं अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए आशीष ने कहा कि वो एक लंबी स्टोरी है फिर कभी इस बारे में बात करेंगे.’ जबकि शादी को लेकर नई नवेली दुल्हनिया रुपाली (Rupali Barua) ने कहा- ‘कुछ वक्त पहले ही हम लोगों की मुलाकात हुई थी और रिश्ते को आगे ले जाने के बारे में फैसला लिया.’

Back to top button