Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रैपर बादशाह की मुश्किले बढ़ी ,ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप FairPlay मामले में साइबर सेल ने की पूछताछ

मुंबई – ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी ऐप फेयरप्ले (FairPlay) मामले में महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने रैपर बादशाह पर कार्रवाई की है। साइबर सेल ने रैपर बादशाह से मुंबई में पूछताछ कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। मालूम हो कि बादशाह समेत 40 मशहूर हस्तियों ने कथित तौर पर फेयरप्ले ऐप का प्रचार किया था।

ऑनलाइन सट्टेबाजी एप FairPlay मामले में बुरे फंसे रैपर बादशाह

हाल ही में, ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी एप फेयरप्ले मामले में रैपर बादशाह की मुश्किलें बढ़ी हैं। साइबर सेल ने रैपर बादशाह से मुंबई में पूछताछ कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। रैपर पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर फेयरप्ले एप का प्रचार किया था। बता दें कि इस मामले में बादशाह के अलावा 40 मशहूर हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिनसे पुलिस मुंबई पुलिस पूछताछ करने वाली है।

क्या है मामला?

गायक-रैपर को महादेव ऐप की सहायक ऐप फेयरप्ले ऐप को बढ़ावा देने के लिए बुलाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फेयरप्ले ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की स्क्रीनिंग की थी और वायाकॉम 18 ने ऐप के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। IPL 2023 के प्रसारण का अधिकार वायकॉम 18 के पास था, इसके बाद भी FairPlay ने मार्च 2023 से मई 2023 तक क्रिकेट टूर्नामेंट को अपने प्लेटफॉर्म पर दिखाया था।

लगा था फेक फॉलोअर्स बढ़ाने का आरोप

दरअसल, अगस्त 2020 में बादशाह पर आरोप लगे थे कि उन्होंने पैसे देकर सोशल मीडिया पर अपने फर्जी फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाए हैं। इस संबंध में तब पूछताछ के लिए क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट ने उसी साल 20 अगस्त को बादशाह को समन भी भेजा था। हालांकि, उससे पहले तब मुंबई पुलिस ने बादशाह से पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगने वाले आरोपों को झूठा बताया था।

महादेव एप से जुड़ा हुआ है फेयरप्ले एप

आपको बता दें कि फेयरप्ले एप महादेव ऐप से जुड़ा है, जिसे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा प्रचारित किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) वर्तमान में मनी लॉन्ड्रिंग के लिए महादेव बुक ऐप की जांच कर रहा है। मामले के सिलसिले में रणबीर कपूर, हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर सहित कई मशहूर हस्तियों को तलब किया गया था।संजय दत्त, सुनील शेट्टी और टाइगर श्रॉफ जैसे बॉलीवुड दिग्गजों ने कथित तौर पर इस साल फरवरी में चंद्राकर की शादी में भाग लिया था।

किसने दर्ज करवाई थी तब शिकायत

बता दें कि सिंगर भूमि त्रिवेदी ने तब बादशाह के खिलाफ फर्जी सोशल मीडिया फॉलोअर्स को लेकर मुंबई पुलिस में मामला दर्ज कराया था। भूमि का कहना था कि कुछ लोग उनके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी फैन फॉलोइंग बढ़ाने का दावा कर रहे हैं। जब इस मामले की जांच हुई तो पता चला कि कई खिलाड़ियों, बिजनसमैन और बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसा दिया था।

कभी 72 लाख में खरीदे थे फेक व्यूज

बादशाह का ‘ये लड़की पागल है’ गाना जुलाई 2019 को रिलीज हुआ था। तब इस गाने को महज 24 घंटे में 7.6 करोड़ व्यूज मिले थे। छह अलग-अलग देशों में यह गाना टॉप ट्रेंड कर रहा था। तब सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिकस बादशाह ने कबूल किया था कि इस गाने के लिए उन्होंने 72 लाख रुपए में 7.2 करोड़ व्यूज खरीदे थे। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि वह यूट्यूब पर 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते थे।

40 सेलेब्स पर गिर सकती है गाज!

हाल ही में सामने आईं रिपोर्ट्स की मानें तो वायकॉम की शिकायत के बाद महाराष्ट्र साइबर डिपार्टमेंट ने डिजिटल कॉपीराइटर का मामला फेयरप्ले के खिलाफ दर्ज किया है. कहा जा रहा है कि पुलिस इस मामले में बादशाह (Badshah Online Betting App) समेत कई बड़े सेलेब्स को समन भेज सकती है जिनका नाम एप के प्रमोशन में रहा है. खबरों की मानें तो इन 40 सेलेब्स में से एक संजय दत्त का नाम भी है. हालांकि यह खबर कंफर्म नहीं है कि किन-किन सेलेबू्स को साइबर सेल पूछताछ के लिए समन भेजने वाला है. मालूम हो कुछ दिनों पहले महादेव बुक एप में भी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था, जिससे एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम जुड़ा था.

Back to top button