x
टेक्नोलॉजी

Huawei कंपनी BAIC, Mercedes-Benz, BYD और Changan कार निमार्ताओं से साझेदारी करके अपने 200 स्टोर्स में बेचेगी कार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टेक्नोलॉजी क्षेत्र की स्मार्टफोन और हार्डवेयर डिवाइस बनाने वाली दिग्गज कंपनी Huawei ने हालही में कार टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी कदम रखा।

Huawei खुद कोई कार नहीं बनाएगी। कंपनी अन्य कार निर्माता कंपनियों और स्टार्ट-अप्स को अपनी सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और सेल्फ ड्राइविंग टेक सपोर्ट टेक्नोलॉजी मुहैया कराएगी। हालही में चीनी मीडिया वेबसाइट iFeng की रिपोर्ट (Via GizmoChina) कहती है कि Huawei कंपनी के CEO Richard Yu ने एक बड़ी जाहेरात करते हुए कहा ” हुवावे अपने 200 स्टोर्स के जरिए इन कार को बेचने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी ने जुलाई 2021 तक की डेडलाइन रखी है। कंपनी ने इन स्टोर्स के जरिए अगले साल तक 3 लाख से अधिक यूनिट्स बेचने की प्लानिंग भी की है। इसके लिए Huawei ने BAIC, Mercedes-Benz, BYD और Changan कार निमार्ताओं से साझेदारी भी की है। ”

Gizmochina की रिपोर्ट मेंके मुताबिक वर्तमान में कंपनी अपने फ्लैगशिप स्टोर्स पर SERES SF5 इलेक्ट्रिक कार बेच रही है। SERES SF5 इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की बुकिंग शुरू होने के पहले महीने में 6,500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। Huawei भविष्य में अपने स्टोर्स के जरिए Mercedes-Benz समेत अन्य कार निर्माताओं की कार भी बेचनी शुरू कर सकती हैं।

हालही में Shanghai Auto Show 2021 में Huawei ने कार निर्माता कंपनी SERES के साथ मिलकर SF5 इलेक्ट्रिक SUV कार को पेश किया था। कार काफी आधुनिक है। इस इलेक्ट्रिक कार में दो मोटर लगी है, जो अधिकतम 550PS की पावर और 820Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। यह कार 180KM की रेंज निकाल कर दे सकता है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यह कार 4.86 सेकंड में 100kmph (किलोमीटर प्रतिघंटा) की रफ्तार पकड़ सकती है।

Back to top button