x
टेक्नोलॉजी

iPhone 15 के टक्कर वाली Vivo X100 Pro भारत में लॉन्च,मिल रहा बढ़िया डिस्काउंट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – वीवो ने भारत में Vivo X100 सीरीज आज लॉन्च कर दी है।इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल है. विशेषकर टॉप मॉडल सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. इसमें कंपनी ने 50MP के तीन कैमरा दिए हैं।फोटोग्राफी के लिहाज से ये स्मार्टफोन इस साल एक बेस्ट स्मार्टफोन साबित होने वाला है. इसके अलावा फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर और वीवो V3 चिप दी गई है।

Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्पेसिफिकेशन्स

वीवो एक्स100 और एक्स100 प्रो दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले सपोर्ट करते है। फोंस की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120 रिफ्रेश रेट और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स के साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करती है।Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिककेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 9300 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किए गए हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इनमें इम्मोर्टलिस-जी720 जीपीयू मिलता है।Vivo X100 में 50MP Sony IMX920 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 100x तक डिजिटल जूम वाला 64MP टेलीफोटो मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं Vivo X100 Pro 50MP 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 100x डिजिटल जूम मैक्रो मोड वाला 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो कैमरा सपोर्ट करता है।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के​ लिए वीवो एक्स100 और एक्स100 प्रो दोनों स्मार्टफोंस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए वीवो एक्स100 में जहां 120वॉट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं प्रो मॉडल 100वॉट चार्जिंग के साथ 5,400एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 50वॉट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ काम करती है।

इतनी है कीमत

दोनों डिवाइस को 24 माह की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फोन को आईसीआईसीआई और एसबीआई बैंक कार्ड से खरीदने पर 10% इंस्टैंट और अधिकतम 8000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।Vivo X100 को कंपनी ने 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें 12/256GB और 16/512GB है. फोन की कीमत क्रमश: 63,999 रुपये और 69,999 रुपये है. Vivo X100 Pro को कंपनी ने एक ही स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 16/512GB के लिए 89,999 रुपये है।

Back to top button