Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

टीकू वेड्स शेरू : अवनीत कौर संग रोमांटिक सीन पर बोले नवाज – इसमें दिक्कत क्या है?

मुंबई – पिछले साल जब ‘टीकू वेड्स शेरू का ऐलान किया गया था, तभी से नवाज और अवनीत की जोड़ी को लेकर लोग सवाल करने लगे थे, वहीं अब इसका ट्रेलर लोगों को निशाने पर आ गया। कंगना रणौत के बैनर तले बनी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में पहली बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। दरअसल, ट्रेलर में नवाज का 28 साल छोटी अवनीत के साथ किसिंग सीन है, जो दर्शकों की आंखों में खटक रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui)

अमेजन प्राइम वीडियो की एक नई फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में अवनीत कौर के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोमांस लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है.फिल्म में अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादी होती है और ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ दोनों में प्यार भी हो जाता है। ऐसे में फिल्म में दोनों के बीच रोमांटिक सीक्वेंस हैं, जो लोगों को बिल्कुल रास नहीं आ रहे हैं और नेटिजन्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक जूनियर आर्टिस्ट की भूमिका में हैं। वहीं अवनीत कौर एक महत्वाकांक्षी युवा लड़की की भूमिका निभाएंगी, जो एक अभिनेत्री बनना चाहती है। अपने इसी सपने के चलते वह नवाजुद्दीन से शादी करती है और एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। फिल्म का निर्माण कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ द्वारा किया गया है। ‘टीकू वेड्स शेरू’ 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने आलोचनाओं का जवाब दिया और अवनीत के साथ बनाई गई अपनी जोड़ी के पक्ष में बात की। उन्होंने कहा, “आज भी शाहरुख रोमांटिक भूमिकाएं निभा रहे हैं क्योंकि युवा पीढ़ी बेकार है। वे रोमांस नहीं जानते।” उन्होंने कहा, “आज सब कुछ व्हाट्सऐप पर होता है, चाहे वह प्यार हो या फिर ब्रेकअप। इसके पीछे भी एक कारण है। रोमांस में जी चुके लोग ही रोमांस कर सकते हैं, नहीं तो और कौन करेगा?नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बात रखते हुए लोगों से पूछा कि, ‘इसको लेकर इतना विवाद क्यों हो रहा है? लोगों को क्यों कोई समस्या होगी?’ उन्होंने कहा, ‘रोमांस एजलेस है। समस्या यह है कि युवकों के पास कोई रोमांस नहीं बचा है। हम उस जमाने से हैं जब रोमांस की बात ही कुछ और होती थी। हम प्यार में होंगे और वर्षों तक इश्क में रहेंगे।

Back to top button