Close
भारतराजनीति

राहुल गांधी ने फिर पीएम मोदी को घेरा, कहा- वैक्सीनेशन की मोदी सरकार को कोई परवाह

नई दिल्ली – कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। महामारी के दौरान में लगातार मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे राहुल ने इस बार वैक्सीनेशन को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन ही महामारी को काबू में करने की चाबी है, लेकिन लगता है भारत सरकार को इसकी परवाह नहीं।

राहुल ने ट्वीट किया है कि वैक्सीनेशन ही महामारी को काबू में करने की चाबी है, लेकिन लगता है भारत सरकार को इसकी परवाह नहीं। इसी के साथ ही राहुल गांधी ने एक ग्राफ भी शेयर किया है, जिसमें टीकाकरण के दैनिक नंबर्स में गिरावट दिखाई गई है। बता दें कि राहुल गांधी ने जो ग्राफ शेयर किया है, वो 1 अप्रैल से 20 मई तक के बीच का है।

रविवार को राहुल गांधी ने गंगा में बहते शवों को लेकर केंद्र पर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, “मुझे शवों के फ़ोटो साझा करना अच्छा नहीं लगता। देश-दुनिया फ़ोटो देखकर दुखी है लेकिन जिन्होंने मजबूरी में मृत प्रियजनों को गंगा किनारे छोड़ दिया, उनका दर्द भी समझना होगा- ग़लती उनकी नहीं है। इसकी ज़िम्मेदारी सामूहिक नहीं, सिर्फ़ केंद्र सरकार की है!”

Back to top button