Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अनन्या पांडे की रेंज रोवर कार पर मुंबई पुलिस ने लगाया लॉक

मुंबई – अनन्या पांडे (Ananya Panday ) अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) की सफलता को इंजॉय कर रही हैं। ऐसा लग रहा है कि अनन्या अपने अगले प्रॉजेक्ट में व्यस्त हो गई हैं। मुंबई के एक स्डूडियो में वह शूटिंग के लिए पहुंचीं और जब वह अपने प्रॉजेक्ट में बिज़ी थीं तब मुंबई पुलिस ने उनकी कार रेंज रोवर को लॉक कर दिया।

Etimes के फोटोग्राफर तब वहीं मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वहां अनन्या के कार के साथ स्टूडियो के क्रू मेंबर की कई और कार भी पार्क थीं। यह पार्किंग एरिया नहीं था बल्कि स्टूडियो के सामान के रखने के लिए बुक्ड है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉक लगाने के बाद अनन्या के सिक्यॉरिटी स्टाफ ने पुलिस से मिलकर इस मैटर को सुलझा लिया। कुछ वॉर्निंग के साथ कार को रिलीज़ करने की बातें भी कही गईं। इस मौके का एक वीडियो भी सामने आया है।

हाल ही में अनन्या पांडे ने अंडर वॉटर फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वाइट स्विमवेयर में पानी के अंदर वह पोज़ देती नजर आई हैं। फैन्स अनन्या की इन तस्वीरें पर जमकर तारीफें करते नजर आए हैं।

Back to top button