x
खेल

IPL 2021 : क्या! जोफ्रा आर्चर के हाथ से निकला शीशे का टुकड़ा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज खत्म होने के बाद अब सबकी नजर आईपीएल 2021 पर है। इस बीच जोफ्रा आर्चर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के हाथ से सर्जरी के जरिए शीशे का टुकड़ा निकला है। अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के शुरुआती मैचों में वह हिस्सा ले पाएंगे या नहीं, इस पर इंग्लैंड क्रिकेट फैसला लेगा।

बता दें कि आईपीएल का 14वां सीजन 9 अप्रैल से चेन्नई में शुरू होगा। बारबाडोस में जन्मे आर्चर ने जनवरी में अपने घर पर फिश टैंक की सफाई करते हुए उसे गिरा दिया था, जिससे उनके दाएं हाथ की अंगुली में चोट आई थी। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और यदि सर्जरी के चलते वह लीग के पूरे सीजन से बाहर होते हैं, तो यह टीम के लिए बड़ा झटका होगा।

वह शुरुआती मैचों से लगभग बाहर ही रह सकते हैं। आर्चर के हाथ में शीशे का छोटा टुकड़ा अंदर चला गया था, जिसे सर्जरी के जरिए निकाला गया। आर्चर ने अपने करियर में अब तक 13 टेस्ट, 17 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 42, वनडे में 30 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 14 विकेट हैं।

Back to top button